
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में होली महोत्सव का समापन कल फूल डोल के साथ होगा। मंदिर के विधि और मीडिया प्रभारी, राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि डोल महोत्सव के कारण मंदिर के समय में कुछ परिवर्तन किए गए हैं।
सुबह के नियमित दर्शन मंगला ग्वाल और श्रंगार के होंगे। डोल महोत्सव की पहली झांकी प्रात: 10 से 10:30 बजे तक प्रदर्शित होगी, उसके बाद दूसरी, तीसरी और चौथी झांकी दोपहर 1:00 बजे से 1:30 बजे तक रहेगी। इसके बाद सामान्य सेवा जारी रहेगी। सायंकाल दर्शन 3:30 बजे से 4:00 बजे तक होंगे।
Leave a Reply