होमगार्ड जवान की हत्या का खुलासा : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मार डाला

होमगार्ड जवान नवलकिशोर की हत्या के आरोप में पकड़े गए पांच आरोपी कोसीकलां पुलिस की गिरफ्त में।

कोसीकलां। पुलिस ने होमगार्ड जवान की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त की गई कार, मृतक का मोबाइल फोन तथा उसे मारने वाले डण्डे आदि आला—ए—कत्ल बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक गत वर्ष 23 मई को कोकिलावन क्षेत्र के गांव गिडोह में दो पक्षों के मध्य खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद हुआ था। इसमें वादी राजेश ने 24 मई को नवलसिंह आदि सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया था।
मुकदमे से सम्बन्धित होशियार की दो जून को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अभियोग में धारा 302/149 भादवि की बढ़ोतरी की गई।

मुकदमे में नवल किशोर, उसकी पत्नी सोनदेई व उसके पांच पुत्रों के साथ अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एक माह पहले नवल किशोर जमानत पर छूटा था। उसकी रेकी कर रहे सौरभ ने 17 जुलाई को जीतराम व नरदेव को सूचना दी कि कि नवल किशोर अपने बेटे के साथ नन्दन होटल में खाना खा रहा है। सूचना पर उन लोगों ने होटल के बाहर पोजीशन ले ली। पिता-पुत्र होटल से खाना खाने के बाद पैदल-पैदल नन्दगांव रोड पर जा रहे थे, तभी राजेश पुत्र गिर्राज, गौरव उर्फ सौरव पुत्र बलवीर, संदीप पुत्र बलवीर निवासीगण गिडोह, नरदेव बैनीवाल पुत्र हरीशचन्द्र, विष्णु पुत्र चेतराम निवासीगण कामर व अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवल किशोर को गाड़ी में डालकर थाना कोसीकलां के ग्राम कामर के जंगल में ले जाया गया। वहां पर नवल किशोर को लाठी डंडों से पीट-पीटकर व गला दबाकर मार डाला।

शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। हत्या के बाद सभी अपने ठिकानों पर जा छिपे। नवल किशोर का पुत्र परशुराम वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर वल्लभगढ़ पहुंचा। 18 जुलाई को नवल किशोर का शव आगरा—दिल्ली रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में हताना फाटक से करीब मिला। पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनदेई को सूचना दी। 21 जुलाई को सोनदेई की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया। पुलिस ने जांच के पश्चात नवल किशोर की हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों को दबोच लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारुति सिलेरियो गाड़ी, मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल किए गए डंण्डे आदि बरामद कर लिए। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना का इकबाल कर लिया। बताया कि नवल किशोर नें उनके भाई होशियार सिंह की हत्या की थी, जिसका बदला लेने के लिए हमने नवल को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*