शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

Mathura News

यूनिक समय, मथुरा। बृज भूमि के गौरव अमर शहीद राइफल मैन प्रथम सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण मांट तहसील के ग्राम बरौठ में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एके सिंह, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कर्नल राम अटल ने संयुक्त रूप से किया।
शहीद के यूनिट से आए सैनिकों ,स्टेशन हैडक्वाटर की सैनिक टुकड़ी के साथ कोर्डिनेटर खेमचंद शर्मा नगेश, ब्लॉक सैनिक समिति कैप्टन महिपाल सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथियों ने वीर नारियों एवं शहीद परिवार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती भगवान देवी, पुत्र हवलदार रोहताश कुमार हैं। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में कैप्टन जवाहरलाल, नरेश कुमार यादव, उदयभान सिंह, सुखवीर, चंद्रपाल, दिलावर सिंह, सतवीर सिंह, ओमवीर एवं महाराज सिंह आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*