राजस्थान की एक महिला की परेशानी बना सींग, काटो तो फिर निकल आता है

राजस्थान की एक महिला को ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिसका जिक्र हाल ही दुनिया के नामचीन मेडिकल जनरल BJM में होने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है. यह महिला प्रदेश के बांरा जिले के छबड़ा की रहने वाली है. इसके हाथ के एक अंगूठे में सींग निकल आया था. एक बार सर्जरी से हटाने के बाद करीब डेढ़ साल पहले महिला के हाथ में यह सींग फिर से निकल आया. तब कोटा के एमबीएस अस्पताल में महिला की इस दुर्भल बीमारी का इलाज करते हुए सर्जरी के जरिए करीब 2.4 इंच के सींग को हटा दिया गया था.

woman of kota, horn on the thumb

दुनियाभर के डॉक्टरों ने माना दुर्लभ

कोटा में यह सर्जरी एमबीएस अस्पताल के डॉ. नीरज देवंदा ने की थी. उन्होंने जब 60 वर्षीय इस महिला के सींग के फिर से निकल आने और 6 सेमी तक बढ़ने पर सीनियर रेजीडेट डॉ. मनोजित मिडया ने इस पर एम्स के डॉक्टरों से चर्चा की. तब पता चला कि 1 सेमी तक के मामले तो अब तक सामने आए हैं लेकिन इतने बड़े सींग और बार-बार निकले का यह मामला रेयर है.

woman of kota, horn on the thumb

ब्रिटिश मेडिकल जनरल ने प्रकाशित किया
एम्स से इस सर्जरी और महिला की बीमारी की जानकारी लंदन के ब्रिटिश मेडिकल जनरल (BMJ) के साथ साझा की. इसके बाद हाल ही जनरल में इस दुर्लभ बीमारी और इसकी जटिलता पर पर केस रिपोर्ट प्रकाशित की गई. डॉ. नीरज देवंदा बताते हैं कि यह मेडिकल जनरल विश्व के प्रतिशिष्ठ मेडिकल जनरल में से एक है. इस केस को इसमें भी अपनी तरह का यह पहला मामला बताया गया है.

woman of kota, horn on the thumb

ऑपरेशन के बाद फिर से वहीं परेशानी

एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बांरा के छबडा निवासी एक महिला आई थी. उसने अपने हाथ के अंगूठे पर सिंग निकलने की समस्या बताई और बताया कि पहले ऑपरेशन करवाने के बाद भी ठीक नही हुआ. इस दुर्लभ मामले मे अंगूठे को सुन्न करके ऑपरेशन किया गया. तब भी सींग के साइज और फिर से निकला चिकित्सकों ने असामान्य बताया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*