अस्पताल कर्मचारी ने खाया विषाक्त, हालत गंभीर

मथुरा। रिफाइनरी क्षेत्र स्थित स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल के अंदर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक वार्ड बॉय ने शनिवार को विषाक्त खाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि पीडित का अस्पताल प्रशासन उत्पीड़न करता था।
बतादें कि ​थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर 50 वर्षीय पवन तैनात है। आज उसने अस्पताल में ड्यूटी के समय अचानक विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिससे अस्पताल में हड़कम्प मच गया। उसे गंभीर अवस्था में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे उसके बेटा बलराज सिंह ने स्वर्ण जयंती के सुपरिंटेंडेंट टीना और हॉस्पिटल के डायरेक्टर मिल्सेंट पर अपने पिता का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगया। उसने बताया कि उसके पिता अक्सर बीमार रहते थे और दिमागी तौर पर परेशान होने की वजह से आज उन्होंने यह कदम उठाया है। इसके बावजूद भी स्वर्ण जयंती अस्पताल के प्रशासनिक लोगों ने लापरवाही बरतते हुए इनका कोई इलाज नहीं कराया। परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग कि घटना के लिए दोषी जिला प्रशासन के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। ताकि पीडित को न्याय मिल सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*