अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन मिले हैं.
दरअसल, डेक्कन क्रोनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर जिस दिन रिलीज हुआ था, उसी दिन से कई लोगों ने इसके बैकग्राउंड स्कोर पर सवाल उठाए थे. कहा जा रहा था कि इसका बैकग्राउंड स्कोर चिरंचीवी स्टारर फिल्म ‘कैदी नं 150’ से लिया गया मालूम होता है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेलर में जो म्यूजिक सुनाई दे रहा है वो वाकई म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के द्वारा ‘कैदी नं 150’ से लिया गया है लेकिन कहीं पर इसका क्रेडिट फिल्म से जुड़े लोगों को नहीं दिया गया है.
हाउसफुल के मेकर्स पर आरोप
डेक्कन क्रॉनिकल ने एक सोर्स के अनुसार लिखा है कि ‘हाउसफुल 4 के मेकर्स ने म्यूजिक डायरेक्टर को कोई क्रेडिट नहीं दिया है. इस फिल्म के मेकर्स ने बैकग्राउंड स्कोर को सिर्फ ट्रेलर के लिए इस्तेमाल किया है या फिर पूरी फिल्म में लिया है. इसके बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है. मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई सफाई जारी नहीं की है’. इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद इन दिनों यूरोप टूर पर गए हैं. भारत वापस आकर वो इस मामले का संज्ञान लेंगे. उनकी टीम ने उन्हें ये जानकारी दे दी है.
नहीं आई कोई सफाई
बात करें ‘हाउसफुल 4’ की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेता रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, और पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आ रहे हैं. जबरदस्त कॉमेडी और पीरियड ड्रामा से भरी ये फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की ये बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है.
Leave a Reply