5600 करोड़ रुपये का झटका: अक्टूबर की शुरुआत पाकिस्तानियों पर पड़ी भारी

पाकिस्तानी सरकार ने बिजली के दामों में भी इजाफा कर दिया है. पाकिस्तान को रोशनी की तलाश है, लेकिन सरकार खुद लोगों को अंधेरे में घसीट रही है. इमरान खान सरकार ने अपना खजान भरने के लिए बिजली के दाम बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डाला है.

इस्लामाबाद.कंगाल पाकिस्तान, आवाम परेशान… पाकिस्तान को पैसा चाहिए और कैसे भी… भुखमरी के बाद अब जिंदगी से रोशनी भी छिनने को है. खाने-पीने को पहले से ही मोहताज है. वहीं, अब एक और झटका लगा है. पाकिस्तानी सरकार ने बिजली के दामों में भी इजाफा कर दिया है. पाकिस्तान को रोशनी की तलाश है, लेकिन सरकार खुद लोगों को अंधेरे में घसीट रही है. इमरान खान सरकार ने अपना खजान भरने के लिए बिजली के दाम बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डाला है.

इमरान खान भर रहे है अपना खजाना- पाकिस्तान में महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए रोजाना मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अक्टूबर महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सरकार ने बिजली की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही, कार कंपनियों ने भी कीमतें एक लाख रुपये तक बढ़ा दिए है.

Pakistan Core Inflation Rate Pakistan Inflation rate in jumps over 18 per cent in a week

महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड- महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में न सिर्फ खाने-पीने की आम चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं, बल्कि पेट्रोल-डीजल के साथ दूध की कीमत भी आम आदमी के पहुंच के बाहर हो गई है. दूध की कीमत 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. इस तरह से अब पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल से भी महंगा दूध बिक रहा है.

Pakistan Core Inflation Rate Pakistan Inflation rate in jumps over 18 per cent in a week

सितंबर के आखिरी हफ्ते के दौरान पाकिस्तान में महंगाई दर 18.16 फीसदी हो गई है. रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली 21 जरूरी चीजे जैसे आटा, दूध, खाने का तेल, मक्खन, चावल और अंडों की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी है.

इसके अलावा पाकिस्तान के 17 बड़े शहरों में 51 रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान छू रही है. हालांकि, केला, चिकन, आलू, प्याज और कई दालों की कीमतों में गिरावट आई है.

महंगी हुई ऑल्टो- पाकिस्तान में कारोबार करने वाली सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड ने ऑल्टो कार की कीमत 70-85 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. वहीं, 2-व्हीलर की कीमतें एक अक्टूबर से 6000 रुपये तक बढ़ गई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*