हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब को दी धमकी, कहा- ‘आसमान आग से भर देंगे’

हूती विद्रोहियों ने दी धमकी

यूनिक समय, नई दिल्ली। यमन के शिया चरमपंथी हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब को खुली धमकी दी है कि अगर उसने अमेरिका के साथ मिलकर यमन पर हमला किया, तो उसे गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ेगा। हूतियों ने चेताया कि यदि सऊदी अरब यमन के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान में शामिल होता है, तो वे उसके तेल ठिकानों को निशाना बनाएंगे और देश का आसमान आग से भर देंगे।

9 अप्रैल को हूती गुट ने सोशल मीडिया पर सऊदी अरामको पर अपने पुराने हमलों की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि सऊदी-अमेरिकी गठजोड़ इस क्षेत्र में इजरायली हितों की सेवा कर रहा है। उन्होंने सऊदी अरब को आगाह किया कि वह इस संघर्ष में शामिल न हो, वरना तेल उद्योग को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

सऊदी अरब पहले भी यमन में लगभग एक दशक तक हूती विद्रोहियों से जूझ चुका है, लेकिन उसे निर्णायक सफलता नहीं मिली। इस संघर्ष के चलते सऊदी ने खुद को युद्ध से बाहर निकालने की कोशिश भी की थी। अब, जब हूतियों ने गाजा में हो रहे हमलों के विरोध में लाल सागर से गुजरने वाले वाणिज्यिक जहाजों पर हमले शुरू किए हैं, तब अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने यमन में हूतियों के खिलाफ नया सैन्य अभियान शुरू किया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह टकराव बढ़ा, तो यह सऊदी अरब के लिए रणनीतिक और आर्थिक रूप से एक बड़ा संकट बन सकता है। साथ ही, अगर सऊदी अमेरिका का साथ देता है, तो उसे इजरायल समर्थक गुट के साथ खड़ा माना जाएगा — जो मुस्लिम देशों के बीच उसके रिश्तों को प्रभावित कर सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*