कारोबार संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट को लेकर हर वर्ग की धड़कनें धक-धक करने लगी हैं। कैसा होगा आम बजट। किस वर्ग को राहत मिलेगी, किस वर्ग पर बोझ बढ़ेगा। इसलिए कयास लगाए जाने का दौर शुरु हो गया है। मथुरा के उद्यमी, नौकरीपेशा, मध्यम व्यापारी समेत हर किसी को सिर्फ बजट का इंतजार है। विरोधी दलों के नेता भी बजट को लेकर आंख और कान खोल कर बैठे हैं। बजट को लेकर उनको भी मोदी सरकार पर तीर चलाने का मौका मिलेगा।
देश का आम बजट पेश होने में अब कुछ घंटे शेष रह गए हैं। इस बजट को लेकर शहर में चर्चा शुरु हो गई है। उद्यमियों के बीच भी यह चर्चा चल निकली है कि कोरोना काल के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट कैसा होगा। क्या टैक्सों की मार बढ़ेगी। क्या उद्यमी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राहत मिलेगी। नौकरी पेशा वाले लोग भी वित्त मंत्री से टैक्स को लेकर बड़ी आस लगाए बैठे हैं। उनको क्या छूट मिलेगी। इसी क्रम में छोटे व्यापारियों के लिए वित्त मंत्री के पिटारे में क्या होगा। स्टूडेंट्स के मन में भी सवाल उठ रहे हैं कि वित्त मंत्री उनके क्या योजनाएं लाएंगी।
कोरोना संकट काल में बेरोजागर होकर घरों को लौटे लोग भी इस बजट से बहुत उम्मीद लगाए हैं कि मोदी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और रोजगार के लिए कौन सी योजनाएं बनाकर लगाएंगे। रियल स्टेट से जुड़े लोग भी वित्त मंत्री अच्छे राहत बड़े बजट की उम्मीद लगाए हैं।
वित्त मंत्री से रियल स्टेट को भी उम्मीद है
यूनिक समय, मथुरा। रियल स्टेट से जुड़े करोबारियों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से काफी उम्मीद हैं। उनका कहना है कि हर साल के बजट में रियल एस्टेट सेक्टर को बहुत उम्मीद होती है, पर उम्मीद के विपरीत बजट आता है। इस बार उम्मीद हैं, यह सरकार रियल एस्टेट सेक्टर पर ज्यादा ध्यान देगी, जिससे कि एक बार फिर से रियल एस्टेट सेक्टर पर छाई मंदी थोड़ी बहुत दूर हो। उनका देश की जीडीपी में रियल स्टेट का सात से आठ परसेंट तक का योगदान है, उसके बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है पर उम्मीद बाकी है कि सरकार इस बजट में जरूर ध्यान देगी जिससे कि रियल एस्टेट सेक्टर एक बार फिर से गुलजार हो सके।
कल से देश में बड़े बदलाव
नई दिल्ली। एक फरवरी से देश में पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से आपको कुछ राहत मिलेगी, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें पीएनबी खाताधारकों के लिए एटीएम से पैसे निकालने के नियम, रसोई गैस सिलिंडर के दाम, वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाला बजट तथा नई उड़ानें आदि शामिल हैं।
Leave a Reply