
यूनिक समय, नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वल्र्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है। बुधवार रात ही पाकिस्तान की टीम भारत आई है। इससे पहले पाकिस्तान आखिरी बार साल 2016 में टी20 वल्र्ड कप खेलने के लिए भारत आए थे। ऐसे में वह 7 सालों के बाद भारत खेलने आई है।
आपको ये तो पता हि होगा कि पाकिस्तान अभी तक वनडे वल्र्ड कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है। लेकिन क्या आप दोनों टीमों के बीच भारत में खेले गए कुल वनडे मैचों का आंकड़ा जानते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की मेजबानी में पाकिस्तान की टीम कितनी मजबूत है।
पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में इंडिया के खिलाफ पहला वनडे मैच 10 सितंबर 1983 को खेला था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। भारत ने दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर लिया था। भारत की मेजबानी में दोनों देशों के बीच अब तक कुल 23 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 14 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि भारत 9 मैचों को अपने नाम किया था। इससे साफ है कि भारत में पाकिस्तान का रिकॉर्ड काफी शानदार है। भले ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ वनडे वल्र्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत सका हो, लेकिन वनडे मुकाबले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से ज्यादा अच्छा है। इसलिए भारतीय टीम को पाकिस्तान को हल्की में नहीं लेना चाहिए।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर उस वक्त बनाया था, जब पाकिस्तान साल 2004-05 में विशाखापत्तनम आए थे। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे। हालांकि भारत ने इस रिकॉर्ड की बराबरी 2023 एशिया कप की मैच में कर लिया है। इस दौरान भारत ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 356 रन बना दिया।
Leave a Reply