यूनिक समय, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अमीषा पटेल की सादगी से लेकर ऋतिक की मासूमियत ने सभी ऑडियंस की दिल जीत लिया था। आज इस मूवी रिलीज को पूरे 25 साल हो गए हैं। इस फिल्म के जरिए अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन, दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखा था। दोनों की ये पहली मूवी थी और ‘कहो न प्यार है’ के जरिए दोनों को जो स्टारडम मिला है, वो शायद ही किसी को डेब्यू फिल्म से मिला होगा। ये फिल्म दोनों स्टार्स के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई।
आज इस खास मौके पर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कुछ हैंड रिटन नोट्स दिखाई दे रहे हैं। इन नोट्स में उन्होंने बताया है की कैसे तब के और अब के समय में कितना बदलाव आया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए बतौर एक्टर तैयारी करते समय मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था।”
इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बताये तो फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका अदा की। इसके अलावा अनुपम खेर, दिलीप ताहिल और मोहनीश बहल जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन द्वारा किया गया था। फिल्म के गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
Leave a Reply