हैदराबाद गैंगरेप: आरोपियों ने हथियार छीनकर की थी फायरिंग, पुलिस की कार्रवाई पर उठने लगे सवाल

नई दिल्‍ली. हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं, सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके मर्डर के मामले में शुक्रवार सुबह बड़ा मोड़ आ गया. घटनास्‍थल पर आरोपियों के साथ सीन रिक्रिएट करने गई पुलिस ने एनकाउंटर में चारों आरोपियों को मार गिराया है. इसके बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके मामले की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वह घटनास्‍थल पर आरोपियों के साथ पीड़िता का मोबाइल खोजने गई थी, जिसे आरोपियों ने वहां छिपाया था. इस दौरान आरोपियों ने पहले पुलिस पर पत्‍थरबाजी की और बाद में पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए. हथियार छीनने के बाद आरोपी फायरिंग करके भाग रहे थे, तभी पुलिस ने एनकाउंटर में उन्‍हें मार गिराया.

1. पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि दो आरोपियों ने सुबह हथियार छीनने के बाद पुलिस पर गोलियां चलाईं. इसके बाद पुलिस ने ‘जवाबी’ गोलीबारी की. साइबराबाद पुलिस आयुक्त सी वी सज्जनार ने बताया कि आरोपियों में एक मोहम्मद आरिफ ने सबसे पहले गोली चलाई.

2. घटनास्‍थल पर पुलिस की जो टीम आरोपियों को लेकर घटनास्‍थल पर गई थी, उस पर भी ईंट-पत्थरों से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि छीने गए हथियार ‘अनलॉक’ (फायरिंग के लिए तैयार) स्थिति में थे.

3. पुलिस कमिश्‍नर सीवी सज्जनार ने बताया, ‘चारों आरोपी 10 दिनों से पुलिस हिरासत में थे. हमने उन सभी से पूछताछ की थी. जब उन्होंने अपराध कबूल कर लिया, तो हम उन्हें घटनास्थल पर ले गए, जहां सीन रिक्रएट किया जाना था.

साइबराबाद पुलिस आयुक्त सी वी सज्जनार ने दी जानकारी.

5. पुलिस आयुक्‍त ने बताया महिला डॉक्‍टर का मोबाइल चारों आरोपियों ने छुपा दिया था. उसकी तलाश करनी थी और वारदात की जगह से वैज्ञानिकी सबूत भी एकत्र करने थे. लेकिन घटनास्‍थल पर पहुंचते ही 4 में से 2 आरोपियों ने पुलिस की पिस्‍तौल को छीनकर पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. उसके सिर पर चोट लगी है.

6. पुलिस के अनुसार एनकाउंटर से पहले आरोपियों को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बादवजूद वे फायरिंग करते रहे. करीब 5-10 मिनट तक पुलिस ने फायरिंग की. जब फायरिंग रुकी तो चारों आरोपी मारे जा चुके थे.

हैदराबाद एनकाउंटर : पुलिस की कार्रवाई पर उठने लगे सवाल, FIR दर्ज करने की हुई मांग

7. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मैं इतना ही कह सकता हूं कि कानून ने अपना काम किया है. सज्जनार ने दावा किया कि इस मामले में उनके पास ठोस सबूत हैं.

8. पुलिस आयुक्‍त ने कहा, ‘मुठभेड़ के समय आरोपियों के साथ लगभग 10 पुलिसवाले थे. हमने घटनास्थल पर पीड़िता का मोबाइल बरामद किया है. हमने आरोपी व्यक्तियों से दो हथियार भी जब्त किए हैं. आरोपियों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.’

वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि पुलिस पर मुकदमा दर्ज किया जानिए और पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. महिला के नाम में कोई भी पुलिस एनकाउंटर करना गलत है।

उल्लेखनीय है की आज से लगभग 10 दिन पहले 27 नवम्बर की रात को तेलांगना के हैदराबाद में महिला डाक्टर से हैवानियत हुई थी, जिसके बाद उसे जला दिया गया। उस दिन से कल तक हैदराबाद पुलिस पर तमाम सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन पुलिस ने अब सभी सवालों का जबाब दे दिया है। आरोपियों को ऊपर पहुंचा दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*