
यूनिक समय, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को और अधिक रोमांचक और संतुलित बनाने के लिए कुछ अहम नियमों में बदलाव किया है। ये नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल के बाद लागू होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। टेस्ट मैचों में यह बदलाव 17 जून से शुरू होने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले से प्रभावी होंगे, जबकि वनडे नियम जुलाई से लागू होंगे।
अब तक वनडे मैचों में प्रत्येक पारी की शुरुआत दो नई गेंदों से होती थी, जो पूरे 50 ओवर तक उपयोग में रहती थीं। नए नियमों के तहत 1 से 34 ओवर तक दो नई गेंदों का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद, 35वें ओवर की शुरुआत से पहले फील्डिंग टीम को दोनों में से किसी एक गेंद को चुनना होगा, जो फिर बाकी बचे ओवरों (35 से 50 तक) में दोनों छोरों से इस्तेमाल की जाएगी। यदि मैच की प्रत्येक पारी 25 ओवर या उससे कम की होती है, तो उस स्थिति में केवल एक नई गेंद ही दी जाएगी।
मैच के दौरान अगर किसी गेंद को बदला जाता है, तो नई गेंद उसी तरह की स्थिति में चयनित की जाएगी जैसी पुरानी गेंद की थी। 35वें ओवर के बाद जो गेंद इस्तेमाल नहीं की जाएगी, उसे भविष्य में प्रतिस्थापन गेंद के तौर पर स्टॉक में रखा जाएगा।
कन्कशन रिप्लेसमेंट को लेकर भी नया नियम लागू किया गया है। अब टीमों को मैच शुरू होने से पहले पांच संभावित कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की सूची रेफरी को देनी होगी। इसमें एक बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल होंगे। यदि इन पांच में से कोई खिलाड़ी खुद कन्कशन का शिकार होता है, तो विशेष परिस्थितियों में मैच रेफरी अन्य विकल्पों पर विचार कर सकता है।
ICC ने संकेत दिया है कि डीआरएस (DRS) और बाउंड्री लाइन पर पकड़े गए कैच से संबंधित नियमों में भी संशोधन किया जाएगा। इन बदलावों की विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।
Leave a Reply