ICC World Cup 2023: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

ICC World Cup 2023

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से जीत चुकी है, ऐसे में हौसले सातवें आसमान पर हैं। लेकिन अभी तो शुरुआत है और लीग चरण के 8 मैच बाकी हैं। जब बात वर्ल्ड कप की होती है तो हर मैच अहम होता है।

किसी भी टीम को कमजोर करके नहीं आंका जा सकता। भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला अब 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। ये मैच काफी अहम होने वाला है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम की टेंशन जरूर बढ़ी हुई है। टीम का मैच विनर प्लेयर को लेकर सस्पेंस और भी गहरा गया है।

कुछ खिलाड़ियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं – ICC World Cup 2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी ​बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे। खबरें आई थीं कि गिल को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह वे फिर से अपने होटल में वापस आ गए। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच चेन्नई में खेला था, उसके बाद पूरी भारतीय टीम दिल्ली आ गई है, लेकिन शुभमन गिल अभी तक चेन्नई में ही हैं। इस बीच ये पक्का सा हो गया है कि शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।

ये बात तो सभी को पता थी कि शुभमन गिल पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। यानी उनकी जगह एक बार फिर से रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिलेगा। टेंशन की वजह ये है कि ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वे गोल्डन डक का शिकार हुए। साल 1975 से लेकर अब तक भारत के गिने चुने बल्लेबाजी ही वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए हैं, उसमें ईशान किशन का नाम शुमार हो गया है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*