यदि मोदी को गाय से प्रेम है तो गौ संवर्धन का पूरा खर्च उठाए केन्द्र: दिग्विजय सिंह

— कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
मथुरा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि आवारा पशुओं के लिये योजना बनाई जाय, मोदी जी को गाय से विशेष प्रेम है तो गौ सम्वर्धन का पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठाये ।
शुक्रवार को स्थानीय एक होटल में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मथुरा दौरे पर आये मोदी जी ने यह बयान दिया कि ॐ और गाय के नाम से कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है पर निशाना साधते हुए कहा कि न हिंदू, न मुसलमान, न सिख, न ईसाई किसी के रोंगटे खड़े नहीं होते है। रोंगटे जब खड़े होते थे जब इंदिरा जी ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर दिये थे और भुट्टो साहब के बाल कटने पर होते खड़े होते थे। उन्होंने कहा कि अपनी असफलताओं को छिपाने के लिये आप इस तरह के बयानबाजी करते है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गौ शालाओं को अनुदान सबसे पहले हमारी सरकार ने दिया था। दिग्विजयसिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन में स्वीकार किया है कि बीफ़ एक्सपोर्ट चंदा सबसे ज्यादा देते है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा शासन में न आतंकवाद समाप्त हुआ है और न ही भ्र्ष्टाचार कम हुआ और न ही काला धन वापिस आया। उन्होंने कहा कि मोदी जी मनमोहन सिंह जी से नसीहत लेकर देश की अर्थ व्यवस्था को ठीक करिये। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज कश्मीर के हालत ठीक नहीं है। बीजेपी ने देश के सामने झूठे तस्वीर पेश की है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल के कश्मीर पर जो बयान दिया है तो उन्होंने कहा कि राहुल जी ने कोई गलत बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मामला संवेदनशील है। अटलजी के तीन सूत्रीय फार्मूले से कश्मीर समस्या का हल हो सकता है। जब उनसे कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर कभी राहुल कभी सोनिया जी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई भी सही यह कांग्रेस का मामला है आपको कोई आपत्ति हैं तो काग्रेस के सदस्य बन जाइए।
इस अवसर पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, सोहन सिंह सिसौदिया, आबिद हुसैन आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*