अगर आपका हैं कोई बिजनेस तो जानिए सरकार के बदले हुऐ नियम

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम आदमी को राहत देते हुए RTGS के जरिये पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है। यह व्यवस्था एक जून से प्रभावी होगी।

फिलहाल आरटीजीएस के जरिए शाम साढे़ चार बजे तक ही धन अंतरण की सुविधा है। रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) व्यवस्था के तहत, पूंजी हस्तांतरण का काम तुरंत होता है।

Related Stories
HDFC बैंक ने RTGS और NEFT से ऑनलाइन पैसा भेजना किया नि:शुल्‍क, नया नियम 1 नवंबर से हुआ प्रभावी- India TV Paisa

HDFC बैंक ने RTGS और NEFT से ऑनलाइन पैसा भेजना किया नि:शुल्‍क, नया नियम 1 नवंबर से हुआ प्रभावी

Post office savings account - India TV Paisa

डाकघर के बचत खाता धारकों को जल्द उपलब्ध होगी डिजिटल बैंकिंग सेवा, सरकार ने दी अनुमति

आरटीजीएस का उपयोग मुख्यत: बड़ी राशि के हस्तांतरण के लिए होता है। इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपए भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं है। आरबीआई ने अधिसूचना में कहा है कि उसने आरटीजीएस में ग्राहक लेनदेन के लिए समय को शाम साढ़े चार बजे से बढ़ाकर 6 बजे करने का फैसला किया है।

आरटीजीएस के तहत यह सुविधा एक जून से मिलेगी। आरटीजीएस के अलावा, पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेजने का एक अन्य लोकप्रिय माध्यम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) है। इसमें हस्तांतरण के लिए न्यूनतम और अधिकतम पैसे की कोई सीमा नहीं है।

हालांकि, एनईएफटी घंटे के बैच में ऑपरेट होता है। वर्तमान में भारत के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई सप्‍ताह के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक 12 सेटलमेंट उपलब्‍ध कराता है। इसके अलावा शनिवार को बैंक सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक पांच सेटलमेंट उपलब्‍ध कराता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*