मथुरा में वकीलों ने प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक फूंका पुतला

Latest Mathura News

यूनिक समय, मथुरा। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश में वकीलों की हड़ताल व प्रदर्शन जारी हैं। गुरुवार को यहां भी वकीलों ने सड़क पर उतरकर सरकार और अधकिारयिों का पुतला फूंका। एक प्रदर्शन बार एसोसिएशन के बैनर तले न्यायालय परिसर में हुआ वहीं एक गुट ने दूसरा कलेक्ट्रेट परिसर से न्यायालय के गेट नम्बर 3 पर किया। वकीलों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलसि अधकिारियों को जेल भेजने व जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। आज भी न्यायालयों में वकीलों ने कार्य नहीं किया। और आगे भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय परिसर में दोपहर में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान वकील योगी सरकार मुर्दाबाद, वकीलों को न्याय दो के नारे लगा रहे थे। अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि वकीलों की हड़ताल जब तक जारी रहेंगी तब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता।

हापुड़ के डीएम व एसएसपी का स्थानांतरण करने, निर्दोष वकीलों पर लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जेल भेजने पुलिस द्वारा वकीलों के विरूद्ध लिखाए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। कहा कि मथुरा बार पूरी तरह से हापुड़ के वकीलों के साथ है। प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*