अयोध्या में विवादित ढांचे गिराने की स्मृति में शौर्य प्रदर्शन, मथुरा में हिंदूवादी नेताओं ने निकाला शौर्य पथ जुलूस

वरिष्ठ संवाददाता
मथुरा। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आक्रमणकारियों के प्रतीक  विवादास्पद ढांचे को गिराने की स्मृति में विश्व  हिंदू परिषद व बजरंग दल महानगर के बैनर तले शौर्य पथ संचलन जुलूस निकाला गया।

डीग गेट स्थित अंगूरी वाटिका से  शौर्य संचालन प्रारंभ होकर मंडी रामदास, चौक बाजार, स्वामी घाट, विश्राम घाट, छत्ता बाजार, होली गेट ,कोतवाली रोड, भरतपुर गेट,दरेसी रोड होकर अंगूरी वाटिका पर ही समाप्त हुआ। शौर्य प्रदर्शन के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई। चौराहों व तिराहों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

युवाओं के हाथों में केसरिया झंडे एवं पताका लहरा रही थी। युवा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव,  हर हर बम बम, भारत माता की जय, श्री राम जन्म भूमि की जय, श्री कृष्ण जन्मभूमि की जय, बाबा विश्वनाथ धाम की जय, अयोध्या के शहीदों को भूलो मत भूलो मत, वंदे मातरम, जय शिवाजी जय भवानी एवं जय श्री राम जय हनुमान आदि उद्घोष  करते चल रहे थे। शौर्य दिवस का महत्व बताते हुए विश्व हिंदू परिषद  महानगर के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि गीता जयंती 1992 के दिन ही हिंदू समाज के युवाओं ने श्री राम जन्मभूमि से विवादास्पद ढांचे को हटाकर अपनी श्रद्धा व शौर्यता का प्रदर्शन किया था। हिंदू समाज के शौर्यता की दृष्टि से यह अवसर गौरव का दिन है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर के सह कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व एक दूसरे के परिचायक हैं, इनको अलग अलग नहीं किया जा सकता। इनको अलग-अलग करने वाले वास्तव में हिंदू समाज को तोड़ने में लगे हैं। शौर्य प्रदर्शन  विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी एवं मथुरा महानगर के पालक सुरेंद्र चौधरी, मुकेश शुक्ला, देवेंद्र सिंह राठौड़, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह,  गोकुलेश गौतम, गिरिराज किशोर अग्रवाल, मदन मोहन श्रीवास्तव, विमल पंडित, राजवीर सिंह, मोहनदास, अनंत सिंह, गौ रक्षक पवन कुमार, बच्चू सिंह, देव शर्मा, राहुल, तनुज, मोहित नौहवार एवं दीपक चौधरी आदि उपस्थित रहे। संचालन बजरंग दल महानगर संयोजक विकास दीक्षित ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*