शराब बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि ये बंदर दुकान में रखी शराब को खराब कर देता है. कई बार गल्ले में रखे पैसे को भी इधर-उधर कर देता है और नोटों को फाड़ देता है.
आपने अक्सर कई बंदर देखे होंगे जो कोई सामान उठाकर भाग जाते हैं या फिर आपके हाथ से कुछ छीन लेते हैं. धार्मिक स्थलों पर अक्सर बंदर किसी बैग, प्रसाद या फल छीनकर भाग जाते हैं लेकिन रायबरेली में एक बंदर की अलग ही तस्वीर देखने को मिली. इस बंदर को कोई फल या खाने की चीज़ नहीं चाहिए उसे तो शराब का ऐसा चस्का लगा है कि जहां भी बोतल देखता है उस पर झपट पड़ता है. ये बंदर लोगों से उनकी बोतल छीनकर एक बार में ही गटक जाता है.
दरअसल ये बंदर रायबरेली के गौरा विकासखंड के अचलगंज में बनी शराब की एक दुकान के आसपास ही रहता है. वो अक्सर यहां पड़ी बीयर की बोतलों से बची कुची शराब पीता दिखता है. यही नहीं सेल्समैन की माने तो ये लोगों से उनकी शराब की बोतलें छीनने में भी माहिर है. दुकान में बंदर का आतंक बुरी तरह छाया हुआ है. इस दुकान पर जो भी ग्राहक शराब लेने या पीने आता है, उस पर इस बंदर की नजर रहती है और मौका देखते ही ये उस पर झपट्टा मारता है और बोतल छीनकर भाग जाता है. यही नहीं चंद सैकेंडों में ये शराब की पूरी बोतल गटक भी जाता है.
शराबी बंदर से परेशान ग्राहक और दुकानदार
इस शराबी बंदर की हरकतों से यहां से लोग बेहद परेशान है. खास तौर से वो ग्राहक जो यहां शराब खरीदने पहुंचते हैं. अगर यहां आने वाले ग्राहक या दुकानदार उसे भगाने की कोशिश भी करते हैं तो ये बंदर उसे काटने को दौड़ता है. इस बंदर को नशे की इतनी लत लग चुकी हैं कि अगर उसे शराब न मिले तो वो बैचेन हो उठता है. इस बंदर से परेशान दुकानदार और ग्राहकों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी की है लेकिन अब तक उन्हें इससे मुक्ति नहीं मिल सकी है.
शराब बेचने वाले दुकानदार श्याम सुंदर ने कहा कि यहां पर इस बंदर का काफी आतंक है. दुकान के अंदर रखी शराब को वह इधर-उधर करके खराब कर देता है. कई बार गल्ले में रखे पैसे को भी इधर-उधर कर देता है, नोटों को फाड़ देता है. अगर हम लोग उसको भगाने की कोशिश करते हैं तो उल्टा काटने के लिए दौड़ता है. जो भी ग्राहक आते हैं उनसे बोतले छीन लेता है. जिससे ग्राहक बहुत परेशान हो चुके हैं. यही नहीं कई ग्राहकों ने तो यहां आना भी बंद कर दिया है.
Leave a Reply