मंदिरों को उड़ाने की धमकी देने वाले की तलाश में दबिशें जारी

आरोपी की तलाश में पुलिस टीम मध्यप्रदेश हुई रवाना
मथुरा। ब्रज के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, प्रेम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले की तलाश में मथुरा पुलिस की लगातार दबिशें जारी हैं। इसकी तलाश में सात टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। शातिर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सर्वलायंस से मिली लोकेशन के आधार पर अब उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश रवाना हो गई है।
पांच दिन पूर्व दिन पूर्व मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, प्रेम मंदिर सहित ब्रज के अन्य मंदिरों को उड़ाने की फोन पर धमकी प्रेम मंदिर की रिसेप्शन आई थी। यह फोन जयसिंहपुरा निवासी टेम्पो चालक मुन्ना का निकला, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि एक यात्री ने उससे फोन लिया था और वह फोन लेकर भाग गया है। उसके बाद एसएसपी शलभ माथुर ने धमकी देने वाले की तलाश के लिए सात टीमें लगाई थी। इसके एसएसपी ने बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी युवक अजय राजोरा के ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर दिया है। अब पुलिस लगातार उसकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है, लेकिन शातिर पुलिस को चकमा देते हुए अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है । इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि आरोपी अजय राजोरा पूर्व में भी नयति व जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी दे चुका है। जिसके आरोप में वह जेल भी जा चुका है। जमानत पर है । पुलिस ने उसके जमानतदारों को भी खोज निकाला है और उससे पूछताछ हो रही है । एसएसपी ने बताया कि इस बार धमकी देने के मामले में भी वृन्दावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं टेम्पो ड्राइवर का मोबाइल ले जाने के आरोप ओर धमकी देने के आरोप में शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है । आरोपी अजय लगातार जगह बदल रहा है लेकिन जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।
आपको बता दे कि पांच दिन पूर्व प्रेम मंदिर के रिसेप्शन पर एक धमकी भरा फोन आया था जिसकी जानाकरी मंदिर प्रशासन ने पुलिस को दी । पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जिस न से फोन आया था उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ थी जिसमे पता लगा था कि जिस नम्बर से धमकी दी थी वह मुन्ना का था और मुन्ना टेम्पो चलाने का काम करता है । 6 तारीख को जब वह होलीगेट पर सवारियों को लेकर आया था तभी एक सवारी ने फ़ोन करने के लिए फोन मांग लिया था । मुन्ना ने फोन देकर जब तक टेम्पो मोड़ा तब तक अजय राजोरा फोन लेकर गायब हो गया था । उसके बाद से अजय लगातार कभी कही कभी कही धमकी देंने का काम कर रहा है ओर फरार है। एसएसपी ने बताया कि धमकी देने वाले की लोकेशन राजस्थान के अलवर में मिली। जहां दबिश दी लेकिन वह वहां नहीं मिला उसने तुरंत लोकेशन बदल दी। अब उसकी लोकेशन मध्यप्रदेश के इंदौर ​की मिल रही है। वहां भी पुलिस टीम भेज दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*