4 साल में की 200 लूट, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

जिले की अपराध शाखा ने शनिवार रात नीली बलेनो कार में सवार होकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार था। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रविवार तड़के इनके एक साथी और दो सुनारों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो लुटेरों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 4 साल में करीब 200 लूट की हैं, लेकिन अभी पुलिस 39 घटनाओं का ही पता लगा पाई है। आरोपी लूटपाट करने के बाद पकड़े गए सुनारों को 30 फीसदी कमीशन में जेवरात बेेेच देते थे।

एसएसपी वैभव कृष्ण के अनुसार, लगातार लूट की घटनाओं के मद्देनजर अपराध शाखा को बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शनिवार रात को एफएनजी रोड पर सूरजपुर पुलिस, स्टार वन और स्टार टू टीम ने एडवांट बिल्डिंग के पास बदमाशों को घेर लिया। दो तरफ से चली गोली से गिरोह सरगना ओमबीर भाटी व सोनू यादव और सब इंस्पेक्टर पटनीश यादव घायल हो गए थे। सोनू कर्णपुरी गांव थाना खेड़ा राठोर, आगरा व ओमबीर सलारपुर नोएडा निवासी है।

इनका तीसरा साथी सोनू का छोटा भाई व आगरा निवासी मोनू है। ओमबीर से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार तड़के शहदरा पुश्ता के पास से सलारपुर निवासी सुनार मोनू व शाहपुर सेक्टर-178 निवासी सुनार विकास और मुठभेड़ में घायल हुए सोनू के भाई मोनू को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने लूटपाट करने के लिए प्रयोग की गई बलेनो, सेंट्रो व आई-10 कारें और एटा से लाई गई 4 पिस्टल भी बरामद की हैं।

रास्ता पूछने के बहाने लूट लेते थे
अक्सर शादी का कार्ड दिखाकर बदमाश रास्ता पूछते थे या किसी कागज पर लिखा हुआ पता पूछते थे। जैसे ही लोग पता बताने का प्रयास करते थे तो शिकार को हथियारों के बल पर लूट लेते थे। आरोपियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं वह एटा से आते थे।

कई मीडियाकर्मियों को भी बनाया निशाना
एसएसपी ने बताया कि बदमाश पुरुषों को ही निशाना बनाते थे क्योंकि वह वजनी और असली जेवर पहनते हैं। बदमाशों ने बड़ी तादाद में मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया। जब पीड़ित ने खुद को मीडियाकर्मी बताया तो ज्यादा अभद्रता की। बदमाशों ने चार लोगों को गोली भी मारी थी। शुक्रवार देर रात को ही सूरजपुर में भी दो युवकों को गोली मारकर लूटपाट की थी। बदमाशों ने 10 अप्रैल को सूरजपुर में एटीएम लूट का प्रयास किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*