नौहझील इलाके में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बदमाशों ने युवा व्यापारी के मकान में बोला धावा, लूटपाट

संवाददाता
यूनिक समय, नौहझील (मथुरा)। इलाका पुलिस ने बदमाशों ने फिर चुनौती दे डाली। झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में लूट की वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई कि बदमाशों ने रात्रि को कस्बा स्थित युवा व्यापारी के मकान पर धावा बोलकर हथियार की नोंक पर पांच लाख रुपये से अधिक की लूट को अंजाम देकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार व्यापारी मनोज अग्रवाल का मथुरा रोड स्थित दुकान के ऊपर पर मकान है। बदमाशों ने मकान की बाउन्ड्री पार कर रात्रि करीब 02:30 बजे घर में प्रवेश किया। उन्होंने मनोज की मां पर तमंचा तानकर सोने की चेन आदि सामान को कब्जे में किया। फिर दूसरे कमरे में सो रहे मनोज अग्रवाल, पत्नी नीतू, विवाहित बहिन सीमा के पास पहुंचे। तमंचे की नोंक पर सोने-चांदी के आभूषण आदि को कब्जे में किए। अलमारियों में रखे गहने नगदी को लूटने के बाद शोर मचाने पर बदमाश गोली से उड़ाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति को लेकर भाग गए।

ताते हैं कि लूटपाट के दौरान बदमाशों की धमकी से मनोज अग्रवाल की बहिन सीमा को दौरा पड़ने पर बदमाशों के पैर उखड़ गये और वह भाग खड़े हुए। हालत बिगड़ने पर परिजन उसकी देखभाल में जुट गये बल्कि दहशत के चलते पुलिस को भी सूचना ना दे सके। सुबह होने पर मनोज अग्रवाल ने बड़े भाई पवन अग्रवाल हाल निवासी राधापुरम स्टेट मथुरा को लूट की सूचना दी। इस पर पवन अग्रवाल ने नजदीकी लोगों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने पहले मामूली चोरी में तहरीर लिखवाई। इस पर थाने पर हंगामा होने पर दूसरी तहरीर दी गई। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने घटना स्थल का जायजा लिया। भरोसा दिलाया कि बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे। कई टीमों का गठन कर दिया गया है।

झाड़ी वाले हनुमान मंदिर के लुटेरों की खबर दो और इनाम लो
यूनिक समय, नौहझील (मथुरा)। प्रसिद्ध झाड़ी वाले हनुमान मंदिर पर हुई लूट की वारदात को एक पखवाड़ा से अधिक दिन बीतने के बाद भी खुलासा न होने पर मंदिर के महंत और जनता ने लुटेरों की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। इलाका पुलिस ने अलग पोस्टर जारी किए गए हैं।

दोनों ही तरह के पोस्टर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चस्पा कर दिए गए हैं। इनमें मंदिर के महंत, स्थानीय लोगों एवं पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखने का दावा भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि नौहझील-शेरगढ़ मार्ग स्थित श्रीझाड़ी वाले हनुमान मंदिर पर 10 मई को लुटेरों ने धावा बोल दिया था। लुटेरों ने करीब आधा दर्जन संतों को नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर दिया था। वह करीब 4 लाख रूपए की नगदी, हनुमानजी का सोने का मुकुट सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 10 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस घटना को करीब 18 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। जबकि इस घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी सहित तीन टीमें लगी हुई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*