IND vs AFG ,अफगानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच है असल मुकाबला

World Cup 2023

यूनिक समय।  भारतीय टीम इस मैच में अपने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना उतरेगी। शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में नहीं खेले थे। गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप  223 का नौवां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें बुधवार (11 अक्तूबर) नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरी ओर, अफगानिस्तान विश्व कप में अपना खाता खोलना चाहेगा। उसे पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम इस मैच में अपने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना उतरेगी। शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में नहीं खेले थे। गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं। गिल डेंगू से पीड़ित हैं। उनके खून में प्लेटलेट्स की कमी हो गई थी। इस कारण उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वह अस्पताल से वापस होटल आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं। गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही बाहर हो गए थे और अब उनका पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को खेलना भी मुश्किल है।

ईशान के पास एक और मौका – World Cup 2023

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ओपनिंग करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन फेल हो गए थे। किशन को मिचेल स्टार्क ने आउट कर दिया था। वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। गिल के नहीं होने पर किशन के पास खुद को साबित करने का एक और मौका है। इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले किशन अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

यह भी पढ़ेः – Israel Hamas Conflict: खौफनाक जंग के बीच फिलिस्तीन ने भारत से की ये अपील

शमी की हो सकती है वापसी – World Cup 2023

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। यहां की नई पिच बल्लेबाजों को रास आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया एक स्पिनर कम करना चाहेगी। वह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। अगर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऐसा फैसला करते हैं तो रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*