भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है। जडेजा ने अपनी फिर्की के दमपर कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज जडेजा के सामने टिक न सका। रवींद्र जडेजा ने इस पारी में 7 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जडेजा ने एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। भारत को इस मैच में अब जीत के लिए 115 रनों की जरूरत है।
टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी मिल पाना काफी ज्यादा मुश्किल है। किसी ने सोचा तक नहीं होगा कि लंबे इंजरी ब्रेक के बाद जडेजा इस प्रकार वापसी करेंगे। जडेजा के लिए यह मैच बेहद खास है। उन्होंने इस मैच में 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट लिया। इसके साथ ही यह उनके टेस्ट करियार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेते ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 12 बार ऐसा करनाम कर दिया। इस मैच के दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 10 विकेट लिया।
टेस्ट मैचों में जडेजा के टॉप 5 प्रदर्शन
7-42 बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2023)
7-48 बनाम इंग्लैंड (साल 2016)
6-63 बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2017)
6-138 बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2013)
5-21 बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2015)
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया लीड लेने में कामयाब नहीं हो सकी और 262 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय पारी के अंत में 1 रन की लीड थी। यह मैच लगभग बराबरी पर था, ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 63 रनों की लीड हासिल कर ली थी। माना जा रहा था कि कंगारू टीम इस मैच में बड़ी लीड हासिल कर टीम इंडिया पर प्रेसर बना सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं और जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Leave a Reply