यूनिक समय ,नई दिल्ली। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उत्साह में दिख रही है। मैच से पहल भारतीय खिलाड़ियों ने एडिलेड में फुटबॉल मैच का आनंद लिया। टीम दो गुट में बंटी और सीनियर खिलाड़ी एकतरफ और जूनियर खिलाड़ी दूसरी तरफ दिखे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत छह दिसंबर से होने जा रही है। यह पिंक बॉल से खेला जाना वाला डे नाइट टेस्ट होगा।
एडिलेड में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को देखने के लिए फैंस भी मौजूद थे। ऐसे में खिलाड़ियों ने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए फुटबॉल मैच खेला। अभ्यास सत्र की तस्वीरों और वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को मैच में हिस्सा लेते हुए देखा गया। फैंस ने इस पल का जमकर लुत्फ उठाया और चीयर करते दिखे। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत टीम में अन्य युवा क्रिकेटरों के साथ जूनियर टीम में थे। वहीं, विराट, रोहित और अश्विन और कोचिंग स्टाफ के कुछ मेंबर्स एक टीम में थे।
Leave a Reply