Ind Vs Aus Live Score: शिखर धवन ने लगातार तीसरा अर्धशतक ठोका

राजकोट. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को अच्छी शुरुआत दी है. दोनों ने 13.3 ओवरों में 81 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 42 रन पर LBW आउट हुए. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे हैं, मुंबई वनडे में कप्तान चौथे नंबर पर उतरे थे. 17.1 ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार हो गयाबता दें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एरॉन फिंच  ने टॉस जीता है. फिंच ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं भारत की टीम में मनीष पांडे और नवदीप सैनी  को  शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत की जगह मौका दिया गया है.

मुंबई वनडे में करारी हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम राजकोट में ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार करने उतरी है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान भारत को 10 विकेट से मात दी थी.  टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है.

भारत : भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह,नवदीप सैनी और मनीष पांडे

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मार्नस लाबुशेन, स्टीवथ, एश्‍टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्‍पा​

20वां ओवर- एडम जंपा ने अच्छी गेंदबाजी की…4 रन दिए इस ओवर में…भारत का रन रेट 6 रन प्रति ओवर है. 20 ओवर के बाद स्कोर 120/1

19वां ओवर-एश्टन एगर को गेंदबाजी के लिए लगाया गया है.

दूसरी गेंद पर धवन का धमाकेदार चौका…जबर्दस्त कवर ड्राइव. अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.
ओवर में कुल 9 रने

18वां ओवर-एडम जंपा की तीसरी गेंद पर चौका…विराट कोहली को शॉर्ट गेंद फेंकी और कप्तान ने कोई गलती नहीं की…महंगा ओवर…8 रन आए.

17वां ओवर- विराट कोहली को कमिंस ने बाउंसर फेंकी….गेंद विकेटकीपर के ऊपर से चली गई…चौका. भारत को बाई के चार रन मिले. भारत का स्कोर 99/1

16वां ओवर- एडम जंपा अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं. दूसरी गेंद पर विराट कोहली का शानदार कवर ड्राइव…दो रन मिले…ओवर में कुल 6 रन बने…भारत के लिए एक और अच्छा ओवर

15वां ओवर- विराट कोहली के क्रीज पर आते ही पैट कमिंस को गेंदबाजी पर लगाया गया है.
तीसरी गेंद पर विराट कोहली का कवर ड्राइव, क्या बात है, क्या शॉट है…चौका.
ओवर में 6 रन बने…स्कोर 87/1

विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरे हैं. जंपा की पहली गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला. 14 ओवर के बाद स्कोर 82/1

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिरा. एडम जंपा ने रोहित शर्मा को LBW आउट किया. रोहित ने रिव्यू लिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट पाया. भारत का रिव्यू भी खराब. 42 रन बनाकर आउट हुए रोहित

13वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट पर चौका लगाया. रोहित और धवन को रनों की रफ्तार को बढ़ाना होगा ताकी टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा कर सके जो कि मुंबई में नहीं हो पाया था.

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर केन रिचर्डसन ने शॉट बॉल डाली जिसपर शिखर धवन ने पुल करते हुए डीप स्कावयर लेग पर चौका लगाया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*