Cricket Score Today IND vs ENG 5th Test Day 2 : भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में पहले से ही 3-1 से आगे चल रही है। ऐसे में यह मैच जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने उतरी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी जारी है। आज टेस्ट का दूसरा दिन है।
IND vs ENG : रोहित-शुभमन के बीच शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों के बीच टेस्ट में पहली बार 100+ रन की साझेदारी हुई है। भारत का स्कोर एक विकेट पर 206 रन है। टीम इंडिया अब इंग्लैंड से बस 12 रन पीछे है। शुभमन 65 और रोहित 80 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs ENG : भारत का स्कोर 200 के पार
भारत ने एक विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 65 रन और रोहित शर्मा 76 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 16 रन पीछे है। शुभमन ने शुरुआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी की है। यह इस सीरीज में उनका चौथा 50+ का स्कोर है।
IND vs ENG : भारत की नजर बढ़त हासिल करने पर
रोहित और शुभमन टीम इंडिया को बढ़त दिलवाना चाहेंगे। रोहित अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि शुभमन ने भी अब तक 26 रन की अपनी पारी में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए हैं। पहले दिन पिच ने स्पिनर्स की काफी मदद की थी। आज का दिन दिलचस्प रहने वाला है।
Leave a Reply