Ind Vs NZ Live: भारत को जीत के लिए बनाने होंगे इतने रन

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 30, कॉलिन मनरो ने 59, केन विलियमसन ने 51 और रॉस टेलन ने 54 रन की अहम पारियां खेलीं. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी ने एक-एक विकेट हासिल किया.

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर रॉस टेलर  ने अपना अर्धशतक पूरा किया.टेलर ने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया जिसमें उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए हैं. पिछले छह सालों ने यह उनका पहला अर्धशतक है

आखिरी ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह. ओवर की पहली गेंद पर टेलर पुल करके शॉट खेला और दो रन लिए. हालांकि इसके बाद जडेजा को थ्रो बुमराह रोक नहीं पाए और दो रन और लिए टेलर और सेंटनर ने. इस गेंद पर चार रन आए

19वां ओवर करने आए मोहम्मद शमी. ओवर की पहली गेंद पर रोस टेलर ने चौका लगाया. इस ओवर में नौ रन आए

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने स्टीफर्ट को आउट किया. स्टीफर्ट ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला और श्रेयस अय्यर ने आसान कैच लपका. दो गेंदों में एक रन बनाकर वह वापस लौटे

अर्धशतक लगाते ही पवेलियन लौटे केन विलियमसन . ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने धीमी गेंद डाली जिसपर केन विलियमसन कप्तान विराट कोहली को कैच थमा बैठे. 26 गेंदों में 51 रन बनाकर कीवी कप्तान वापस लौटे. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए

चहल के ओवर में दो चौके लगाने के बाद ओवर की पाचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने डीप मिड विकेट पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह टी20 फॉर्मेट में उनका 10वां अर्धशतक है.

युजवेंद्र चहल के ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन ने चौका लगाया और 24 गेंदों में टेलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.

मोहम्मद शमी ने इस पारी का सबसे महंगा ओवर डाला जिसमें उन्होंने 22 रन दिए. इस ओवर में हर गेंद पर रन आए. दो चौके और दो छक्के लगे. ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाया वहीं इसके बाद रॉस टेलर ने तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद लगातार दो छक्के लगाए.

रवींद्र जडेजा का महंगा ओवर जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉस टेलर शॉट लेग पर चौका लगाया वहीं अगले ही गेंद पर उन्होंने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया. उनकी पारी का दूसरा छक्का

शिवम दुबे 14वां ओवर करने आए और ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया. चहल बाउंड्री से काफी आगे खड़े थे जिसके कारण वह गेंद को रोक नहीं पाए. कोहली काफी निराश दिख रहे हैं

रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को पवेलियन लौटाया. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर  ग्रैडहोम ने फ्लिक करने की कोशिश की और शॉट फाइन लेग पर खड़े शिवम दुबे को कैच थमाया और बिना खाता खोले वापस लौट गए.

12वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो गेंदों पर दो छक्के खाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने कॉलिन मनरो को आउट किया मनरो ने ठाकुर की गेंद पर पुल किया और डीप स्कावयर लेग की ओर शॉट खेला लेकिन चहल को कैच थमा बैठे. 42 गेंदों में 59 रन बनाकर वह वापस लौटे. अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए

यजुवेंद्र चहल के ओवर की पहली ही गेंद पर कॉलिन मनरो ने कट शॉट खेला और चौका लगाया. इसके साथ ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ. 36 गेंदों में उन्होंने 50 रन पूरे किए.

10वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम को छक्का खाना पड़ा. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने मिड ऑफ पर छक्का लगाया और दुबे का अच्छा जाता ओवर खराब कर दिया. इस ओवर में सात रन आए

गप्टिल ने शिवम दुबे की गेंद पर डीप स्कावयर लेग पर शॉट खेला, रोहित बाउंड्री के पास खड़े थे उन्होंने गेंद पर नजर जमाए रखी और कैच लपका, जैसे ही उन्हें लगा उनका पैर बाउंड्री से लग सकता है उन्होंने गेंद को फेंका और फिर से लपका. 19 गेंदों में 30 रन बनाकर गप्टिल आउट हो गए. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.

भारत को आखिरकार सफलता मिली जिसकी उसे जरूरत थी. शिवम दुबे ने गप्टिल और मनरो की 80 रनों की साझेदारी तोड़ी. ओवर की पांचवीं गेंद पर गप्टिल रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह सबसे बड़ा पॉवर प्ले स्कोर है. इससे पहले पिछले साल दोनों ने वेलिंगटन और हैमिल्टन में 66/0 का स्कोर बनाया था.

मोहम्मद शमी छठा ओवर लेकर आए और उसमें 16 रन दिए. ओवर में शमी ने दो वाइड गेंदे डाली वहीं उनके ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया.

शार्दुल ठाकुर का दूसरा ओवर काफी महंगा रहा जिसमें उन्होंने 18 रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर कॉलिन मनरो ने चौका जड़ा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*