भारत-कनाडा: ट्रूडो सरकार ने भारत से डिप्लोमैट्स को सिंगापुर व मलेशिया किया ट्रांसफर

India-Canada Tension

खालिस्तानी समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या और पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारतीय अधिकारियों को इस हत्याकांड का दोषी ठहराए जाने के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बेहद खराब हो चुके हैं। कनाडा ने सारे व्यापारिक संबंधों को तोड़ लिया है। उधर, भारत ने खालिस्तान के समर्थन का आरोप लगाते हुए कनाडियन डिप्लोमैट्स को कम करने का निर्देश दिया। भारत द्वारा 10 अक्टूबर तक की डेडलाइन दिए जाने के बाद कनाडा ने अपने डिप्लोमैट्स को अन्य देशों में भेजना शुरू कर दिया है।दिन पर दिन इंडिया-कनाडा की टेंसन बढ़ती ही जा रही है

कनाडा के 40 राजनयिकों को नई दिल्ली छोड़ने का आदेश दिया गया है।- India-Canada Tension

दरअसल, कनाडा द्वारा भारत के ओटावा स्थित दूतावास से कई डिप्लोमैट्स को निकाल दिए जाने के बाद भारत ने भी कठोर कदम उठाते हुए नई दिल्ली में स्थित कनाडियन डिप्लोमैट्स की संख्या भी बराबर करने का निर्देश दिया। साथ ही दस अक्टूबर का डेडलाइन तय किया। भारत के निर्देश के बाद कनाडा ने भारत में काम करने वाले अपने अधिकांश राजनयिकों को नई दिल्ली से बाहर, कुआलालंपुर या सिंगापुर में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के करीब 40 राजनयिकों को नई दिल्ली छोड़ने का आदेश दिया गया है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बेतुके ब्यान से समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही -India-Canada Tension

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या के लिए भारतीय एजेंटों को दोषी ठहराया था। ट्रूडो के आरोप के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए। कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या के आरोप के बाद कई दर्जन भारतीय डिप्लोमैट्स को वहां से वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ेः -PM Narendra Modi Threat:प्रधानमंत्री को जान से मारने और मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी

हालांकि, भारत ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे बेतुका बताया था। उधर, कनाडा से एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले भारत ने भी कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमैट को नई दिल्ली से निष्कासित कर दिया। मामला तूल पकड़ने के बाद भारत ने नई दिल्ली में कनाडाई दूतावास के डिप्लोमैट्स की संख्या को कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास के डिप्लोमैट्स की संख्या के बराबर करने के लिए 10 अक्टूबर तक का डेडलाइन तय किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत से कम से कम 40 कनाडियन डिप्लोमैट्स को कुआलालंपुर या सिंगापुर भेजा गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*