नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारत का विजयी रथ जारी है और लगातार भारत दूसरी टीमों को हराते हुए आगे बढ़ रहा है। वर्ल्ड कप 2019 में भारत ही सिर्फ एक ऐसी टीम है, जिसे एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, जबकि अन्य 9 टीमें कम से कम एक मैच हार चुकी है। भारत का टीम वाइज प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, लेकिन टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में किसी भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है।
वैसे भारत ने एक भी मैच ना हारते हुए 11 पॉइंट हासिल किए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत के अभी तक 6 मैच ही हुए हैं। वहीं टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर हैं और उन्होंने 7 मैच खेलकर 500 रन बना लिए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच हैं। अगर भारत के रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में जल्दी आउट ना होते तो रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में शामिल हो सकता था।
वहीं अगर टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो गेंदबाजों की लिस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है। पहले स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं, जो 7 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं और उसके बाद इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल है, जिन्होंने अभी तक 16 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी इस टॉप-5 लिस्ट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल ना होना, यह बताता है कि भारत की जीत में सभी खिलाड़ियों का बराबर योगदान है। किसी एक खिलाड़ी ने खास और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं हो लेकिन सभी खिलाड़ी जीत में बराबर सहयोग दे रहे हैं।
Leave a Reply