India News: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कांग्रेस पर बड़ा हमला; कहा “राहुल गांधी और कांग्रेस विदेशी ताकतों से अकाउंट ऑपरेट कर रहे”

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कांग्रेस पर बड़ा हमला

यूनिक समय, नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर देश तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नकारात्मक नैरेटिव (Negative Narrative) बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर वोट चोरी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मुद्दों पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और सहयोगी दल देश के खिलाफ माहौल बनाने के लिए विदेशी ताकतों का सहारा ले रहे हैं।

विदेशी संचालन का आरोप

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि 2014 से कांग्रेस पार्टी, विशेष रूप से राहुल गांधी और उनकी टीम, तथा वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे “पीएम मोदी और भारत को अपमानित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।” पात्रा ने आरोप लगाया कि ये नेता विदेशी ताकतों का सहारा ले रहे हैं और विदेश से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का संचालन करा रहे हैं, जिससे भारत में एक झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की जा रही है।

पात्रा ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर सीधा आरोप लगाया कि उनका एक्स (ट्विटर) अकाउंट अमेरिका से संचालित हो रहा है। इसके अलावा, महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से और हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ऑल्ट न्यूज़ अकाउंट भी US से ऑपरेट किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई इन्फ्लुएंसर अकाउंट बांग्लादेश और पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे हैं।

राहुल गांधी पर निशाना

बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर देश में गलत नैरेटिव सेट करने के लिए विदेशों में गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी केवल जेन-Z (Gen-Z) से मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश नहीं करते, बल्कि देश के खिलाफ माहौल सेट करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने पिछले दिनों वोट चोरी और ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मुद्दों के खिलाफ देश में माहौल बनाने की कोशिश की, जो पूरी तरह से गलत थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: World: शेख हसीना को ढाका कोर्ट से करारा झटका; प्लॉट धोखाधड़ी के 3 केस में 21 साल की जेल की सज़ा सुनाई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*