एशियन गेम्स में भारत ने जीता 100वां मेडल, पीएम ने मोदी ने जमकर की तारीफ

Asian Games

एशियाई गेम्स में भारत के 100 पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीट्स की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पीएम ने कहा कि भारतीय एथलीट्स की सफलता पर पूरे देश के लोग रोमांचित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हांगझू  एशियाई खेलों  में 100वां पदक जीतने पर भारतीय दल को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि 10 अक्टूबर को भारत आने पर वे स्वंय भारतीय टीम का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश रोमांचित है क्योंकि भारत के एथलीट्स ने इतिहास रच दिया है। भारत के लोगों को गर्व महसूस हो रहा है, इसलिए वे खुद ही सभी भारतीय एथलीट्स की मेजबानी करेंगे।

यह भी पढ़ेः -भारत-कनाडा: ट्रूडो सरकार ने भारत से डिप्लोमैट्स को सिंगापुर व मलेशिया किया ट्रांसफर

एशियाई खेलों में भारत ने पहली बार 100 मेडल्स का आंकड़ा पार किया है और यह देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के लोग रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की संख्या तक पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। हर कोई आश्चर्यचकित है कि भारत ने कैसे यह कमाल कर दिया। पीएम ने कहा कि यह देश के करोड़ों युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक प्रदर्शन है। इससे आने वाले समय में देश के युवा खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होंगे। भारत की महिला कबड्डी टीम ने चीनी चाइपे पर 26-25 की रोमांचक जीत के 100वां पदक हासिल किया है। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में था, तब भारत ने इंडोनेशिया में कुल 70 मेडल जीते थे। इनमें से 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रांज मेडल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*