नई दिल्ली। भारत ने समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। भारतीय नौसेना ने समुद्री सीमा की सुरक्षा के INS इंफाल को समुद्र में उतार दिया है।
INS इंफाल गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने में माहिर है और इसे भारत में ही डिजाइन किया व बनाया गया है। भारतीय नौसेना ने INS इंफाल को मुंबई के मंझगांव डॉक्स से पानी में उतारा। इस युद्धपोत का वजन फिलहाल 3,037 टन है, लेकिन आने वाले दिनों में इस पोत को अत्याधुनिक हथियारों और ताकतवर ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइलों से लैस किया जाएगा। तब इसका वजन 7,300 टन तक पहुंच जाएगा।
आपको बता दें कि INS इंफाल प्रॉजेक्ट 15 B के तहत बना तीसरा युद्धपोत है। इससे पहले दो युद्धपोत 2015 और 2016 में विशाखापत्तनम और मोरमुगाओ बंदरगाह पर समुद्र में उतारे जा चुके हैं। 2021 में इन तीनों युद्धपोतों को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा। यह युद्धपोत जल्द ही INS दिल्ली, INS मुंबई, INS मैसूर, INS कोलकाता, INS कोच्चि और INS चैन्ने की जमात में शामिल हो जाएगा।
INS इंफाल की खासियत…
– इसमें गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने की क्षमता है
– इसकी मिसाइलें जमीन, समुद्र और आकाश में निशाना साध सकेंगी
– ये दूसरे देशों में निर्मित अपनी श्रेणी के युद्धपोतों को टक्कर देने में सक्षम है
– इस पर एक साथ दो हेलीकॉप्टर तैनात हो सकते हैं
– चार गैस टरबाइन से चलने वाले इस पोत की गति 30 नॉटिकल मील है
– इसकी लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17.4 मीटर है
Leave a Reply