इस वजह से शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन भी भारी गिरावट, क्या करें निवेशक

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की चिंता के बीच गिरावट का सिलसिला गुरुवार के दिन भी जारी रहा। बाजार लगातार 7वें दिन गिरावट लेकर बाजार बंद हुए हैं. पिछले सात दिनों में सेंसेक्स करीब 1300 अंक टूटा है. अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर गहराने से मेटल शेयरों में आई बड़ी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाज़ार पर देखने को मिला है. कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 230.22 अंक यानि 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 37558.91 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57.65 अंक यानि 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 11301.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

अब क्या करें निवेशक- एक्सर्ट्स बताते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई है. इन्हीं सब संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनो और गिरावट जारी रह सकती है. ऐसे में छोटे निवेशकों को फिलहाल बाजार से दूर रहना चाहिए. चुनाव के बाद ही पैसा लगाना बेहतर होगा।

शेयर बाजार में भारी गिरावट
मिडकैप इंडेक्स में भी लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली. एक महीने में एस्कॉर्ट्स 20 तो रिलायंस कैपिटल 38 फिसदी टूट गया है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी टूटकर 14355.43 के स्तर पर बंद हुआ है. स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में रहे।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी टूटकर 14076.33 के स्तर पर बंद हुआ है. तेल-गैस शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट नहीं मिला बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

प्राइवेट बैंकों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी भी लाल निशान में बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 0.38 फीसदी टूटकर 28884.60 के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

मेटल, प्राइवेट बैंक और फार्मा शेयरों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया. निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.29 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं।

बाजार को पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी शेयरों से सपोर्ट मिला. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.44 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 3.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.34 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*