थाईलैंड के बैंकॉक स्थित एक बड़े मॉल में मंगलवार को गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। उधर सुरक्षा कर्मियों ने गोलीबारी के आरोप में 14 साल के लड़के को गिफ्तार किया है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की गई हैं। इन तस्वीरों में पुलिस कर्मियों ने एक युवा को फर्श पर लिटा रखा है। उसके हाथ पीछे की ओर मोड़ कर हथकड़ी लगाई जा रही है। उधर घटना के बाद बैंकॉक की जांच एजेंसियां छानबीन में जुट गई हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंकॉक के मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर सियाम पैरागॉन मॉल में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सूचना शेयर की है। इससे पहले वहां की केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपने फेसबुक पेज पर एक व्यक्ति की धुंधली तस्वीर पोस्ट की थी, जो खाकी कार्गो पैंट और बेसबॉल टोपी पहने हुए था।
सोशल मीडिया पर असत्यापित वीडियो में अराजकता के दृश्य दिखाई दे रहे हैं। बच्चों समेत लोग मॉल के दरवाजे से बाहर भाग रहे हैं। सुरक्षा गार्डों उन्हें परिसर से बाहर जाने में मदद कर रहे हैं। घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने कहा कि मुझे सियाम पैरागॉन में गोलीबारी की घटना की जानकारी है। मैंने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर सबसे अधिक चिंतित हूं।
Leave a Reply