सूचना: 1 मार्च के बाद विदेश से यूपी लौटे लोग तत्काल इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों को तत्काल संपर्क करने को कहा है। इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप और टोल फ्री नंबर 18001805145 भी जारी किया गया है. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में सभी डीएम और सीएमओ को निर्देश भेजे हैं और इनका कड़ाई से पालन करने को कहा है।

इसलिए जरूरी है जानकारी
प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या 31 मार्च को सुबह 7 बजे तक 101 थी। दो में रोगियों की संख्या सैकड़े (17 मार्च) से हजार (29 मार्च) तक पहुंचने में 12 दिन लगे हैं। यूपी में भी रोग वृदि्ध की दर करीब-करीब देश के समान ही है।

50 प्रतिशत मरीज गौतमबुद्धनगर और मेरठ क्लस्टर से
उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश के 16 जनपद कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक रोगी दो जनपदों गौतमबुद्धनगर और मेरठ से हाल ही में चिन्हित किए गए क्लस्टर से रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले आगरा का क्लस्टर देश का पहला क्लस्टर चिन्हित किया गया था लेकिन वहां टीमों ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने में अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक यूपी में कोरोना का संक्रमण विदेशी यात्रियों से ही पाया गया है.

ऐप से करें संपर्क या फोन
निर्देशों में कहा गया है कि इस साल एक मार्च के बाद स्वदेश लौटे यूपी के नागरिकों का सख्ती से घर में क्वारेंटाइन कराया जाए और लगातार इसकी निगरानी की जाए. जो लोग खुद बताना चाहते हैं वे टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें. होम क्वारेटाइन में रखे गए सभी व्यक्ति इस ऐप (https://dgmhup-covid19.in/COVID19.apk) के माध्यम से रिपोर्ट जमा करेंगे, जबकि स्मार्ट फोन का प्रयोग नहीं करने वाले व्यक्ति टोल फ्री नंबर 18001805145 पर संपर्क करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*