फोन पे दे रहा 25 करोड़ ग्राहकों को सिर्फ 149 में इंश्योरेंस, जानिए कैसे!

नई दिल्ली। अगर आप भी फोन पे का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है…जी हां फोनपे यूजर्स अब सिर्फ 149 रुपए में इंश्योरेंस ले सकते हैं. डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म  PhonePe  अपने यूजर्स को ICICI Prudential Life Insurance के साथ मिलकर ये खास सुविधा दे रहा है. खास बात ये कि आप इसको बिना किसी पेपरवर्क और मेडिकल चेकअप के ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस इंश्योरेंस के फायदे-

इंश्योरेंस लेने के लिए कितनी होनी चाहिए आय?
अगर आप ये इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आपकी सालाना आय 1 लाख रुपए या इससे ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा आपकी उम्र 18 साल से लेकर 50 साल तक होनी चाहिए।

बिना पेपरवर्क के ले सकते हैं कितने रुपए का इंश्योरेंस?

आपको बता दें अगर आप बिना पेपरवर्क और मेडिकल चेकअप के ये इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो 1 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की पॉलिसी ले सकते हैं. इसके अलावा एक्सपायरी होने पर आप इसके रिन्यू भी फोनपे ऐप के जरिए करा सकते हैं।

कैसे ले सकते हैं ये इंश्योरेंस-
एंड्रॉयड और आईओएस पर PhoenPe ऐप के My Money सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको Insurance पर क्लिक करना है.
अब Term Life Insurance पर क्लिक करें.
अब आपको जितने का बीमा कराना है, उस राशि को सेलेक्ट करें.
अपनी और नॉमिनी की बेसिक डिटेल्स भरें.
फोनपे के जरिए तुरंत ऑनलाइन पेमेंट कर पॉलिसी खरीद सकते हैं.

25 लाख तक का ले सकते हैं इंश्योरेंस
इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत व्यक्ति एक लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपए तक का बीमा करा सकता है. ग्राहक किसी भी स्वास्थ्य जांच के बिना फोनपे एप्लिकेशन पर तुरंत इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में बताया कि लाखों फोनपे यूजर्स अब असामयिक निधन की स्थिति में अपने परिवारों को वित्तीय उथल-पुथल से बचा सकते हैं.

फोन पे के हैं 25 करोड़ यूजर्स
भारत में महज 2.73 फीसदी लोगों के पास इंश्योरेंस कवर है. जागरूकता की कमी और पेपरपर्क के झंझट के कारण भी यह इंश्योरेंस लेने से लोग बचते हैं. ऐसे में Phonepe की यह पहल इंश्योरेंस सेक्टर की पहुंच बढ़ा सकती है. फोनपे के देश भर में 25 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*