आईपीएल 2019: इन एंकर्स ने अपने हॉटनेस से लगाया ग्लैमर का तड़का

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमयर लीग को ज्‍यादात्तर लोग आईपीएल के नाम से जानते हैं और लोग दुन‍ियाभर में सबसे ज्‍यादा फॉलो किया जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट हैं। ये एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जहां बॉलीवुड सेल‍िब्रेटी, फैन आर्मी और इंटरनेशनल क्रिकेट प्‍लेयर्स, चीयरलीडर्स और ग्‍लैमर्स और हॉट एंकर को एक साथ एक ही ग्राउंड में आसानी से देखा जा सकता है। हर बार आईपीएल सीजन में फीमेल एंकर्स बहुत बड़ा अट्रे क्‍शन होती है।

बल्कि मैच देखने आने वाले लोगों में से ज्‍यादात्तर लोग तो एंकरिंग को ज्‍यादा एंजॉय करते हैं। आज हम आपको आईपीएल की अभी तक सबसे टॉप और हॉट फीमेल एंकर्स की ल‍िस्‍ट बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने अपनी स्‍टाइल और फैशन के दम से हर सीजन में ग्‍लैमर बढ़ाया हैं। आइए जानते हैं-

 


आईपीएल की एंकरिंग की जब भी बात होती है तो सबसे पहले मंदिरा बेदी का नाम दिमाग में आता है। मंदिरा बेदी कभी क्रिकेट की ग्लैमरस एंकर्स थीं। IPL में उनके ग्लैमरस अंदाज को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूला हो। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस, फैशन डिजाइनर, टेल‍िव‍िजन पार्टनर और मॉडल मंदिरा बेदी दो आईपीएल सीजन हॉस्‍ट कर चुकी है।

मंदि क्रिकेट शो में साड़ी में तो नजर आती थीं, लेकिन चर्चा उनके बोल्ड लुक की हुई। वो बैकलेस और स्ट्रिप ब्लाउस से क्रिकेट में ग्लैमर लेकर आईं। मंदिरा आईपीएल के अलावा क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2003 और 2007 के अलावा 2004 और 2006 का चैम्पियन ट्रॉफी भी हॉस्‍ट कर चुकी हैं।

 

बिग बॉस सीजन 6 की प्रतियोगी करिश्मा कोटक इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे हॉट एंकर में से एक है। उन्होंने 2013 में ग्लैमरस क्रिकेट लीग की मेजबानी की। इसके अलावा करिश्‍मा 2006 किंगफिशर कैलेंडर में अपना जलवा भी बिखेर चुकी हैं।


माई नेम इज खान, हीरोइन, बेशरम, हवाईजादा, और बेगम जान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी पल्लवी शारदा को 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग के 9 वें संस्करण की मेजबानी के लिए साइन किया गया था।


आईपीएल की सबसे हॉटेस्ट एंकर में से एक अर्चना विजया ने 2011 से 2015 तक होने वाले पांच सत्रों में एंकरिंग की है।

शिबानी दांडेकर का नाम जुबां पर सबसे पहले आता है। शिबानी हर सीजन में अपने लुक और स्‍टाइल की वजह से सुर्खियों में छाई रहती थी। न्‍यूयॉर्क में अमेरिकन टेलीविजन शो में एकरिंग करने के बाद इस अभिनेत्री ने 2011 और 2015 के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के पांच संस्करणों में एंकरिंग की है।


भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर एक स्‍पोटर्स जर्नल‍िस्‍ट हैं, मयंती एक दम ब्‍यूटी विद् ब्रेन का कॉम्बिनेशन हैं। ये कई टूर्नामेंट जैसे 2010 फीफा विश्व कप, 2010 राष्ट्रमंडल खेल, 2011 क्रिकेट विश्व कप, 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और आईपीएल 2018 के 11वें संस्करण में एंकरिंग की है। इस बार 2019 आईपीएल की एंकरिंग भी ये ही कर रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*