करीना अपने तैमूर को मच्छरों से बचाने के लिए ये काम करती है…

नई दिल्ली। तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्‍टारकिड्स में से एक हैं। आए दिन तैमूर अपनी क्‍यूटनेट की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। कई बार लोग इवेंट पर करीना से पैरेंटिंग टिप्‍स और तैमूर से जुड़े कई तरह के सवाल पूछते है जैसे कि वो तैमूर को क्‍या खिलाती हैं, तैमूर के रुटीन और प्रेगनेंसी डाइट। करीना हालांकि ज्‍यादात्तर आउटडोर शूटिंग की वजह से बिजी रहती है लेकिन वो अपने लाड़ले से जुड़ी हर चीज पर खास ध्‍यान रखती है।

मॉस्किटो पैच
मौसम के बदलाव के साथ ही तैमूर के स्‍वास्‍थय को लेकर करीना कोई भी लापरवाही नहीं बरतती हैं। गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ा डर हर मां के ल‍िए मलेरिया और डेंगू का होता है। यही वजह है कि तैमूर को मच्‍छरों से बचाने के ल‍िए खास ध्‍यान रखती है। वो हमेशा इस बात को लेकर सर्तक रहती है कि कई मच्‍छर उनके लाड़ले को काट न लें।
मच्‍छरों से बचाने के ल‍िए करीना कपूर हमेशा तैमूर के कपड़ों पर मॉस्किटो पैच लगाती हैं। इससे मच्‍छर पास नहीं आते हैं और ना ही काट पाते हैं। आप भी अपने बच्‍चे को मच्‍छरों से बचाने के ल‍िए ये किफायती तरीका अपना सकती हैं। इसके अलावा और भी घरेलू उपाय जिससे आप भी अपने बच्‍चों को मच्‍छरों की चपेट से दूर रख सकते हैं।
ब्रेकफास्‍ट से जुड़ी ये गलतियां हो सकती है खतरनाक, कहीं आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां ब्रेकफास्‍ट से जुड़ी ये गलतियां हो सकती है खतरनाक, कहीं आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां
मच्‍छरों से बचाने के ल‍िए करीना नीम और नारियल के तेल का इस्‍तेमाल करके एक स्‍प्रे तैयार करती हैं। इसके ल‍िए 10 बूंदे नीम का तेल और 30 एमएल नारियल का तेल मिलाकर शरीर पर लगाएं।
लहसुन में एलीसिन होता है जो मच्‍छरों को दूर रखने का काम करता है। करीना इस देसी तरीके से तैमूर को मच्‍छरों से दूर रखती है। इसका इस्‍तेमाल करने के ल‍िए 5 से 6 कल‍ियों को एक चम्‍मच मिनरल तेल में मिलाकर रातभर के ल‍िए रख दें। अब इस मिश्रण में एक चम्‍मच नींबू का रस और 2 कप पानी मिलाएं। इस सॉल्‍यूशन को स्‍प्रे बोतल की मदद से घर के आस-पास और प्‍लांट में डालें।
बेकिंग सोडा और सिरका को जब मिलाया जाता है तो इस सॉल्‍यूशन से कॉर्बनडाइऑक्‍साइड निकलता है। ऐसे में करीना कार्बनडाइऑक्‍साइड का इस्‍तेमाल करती हैं। इसके ल‍िए एक कप में सिरके में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाकर स्‍प्रे बोतल में भर लें। इस स्‍प्रे को कमरे के बाहर छिड़कें। इससे मच्‍छर पास भी नहीं भटेंकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*