IPL 2020 Auction: आईपीएल में विराट कोहली के इन भरोसेमंद खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 नीलामी में कई खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगी लेकिन कुछ ऐसे नाम भी रहे जिन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा. भारतीय टेस्‍ट टीम के अहम सदस्‍य चेतेश्‍वर पुजारा और हनुमा विहारी पर किसी ने बोली नहीं लगाई. ये दोनों अनसॉल्‍ड रहे. इन दोनों की पहचान टेस्‍ट विशेषज्ञ बल्‍लेबाज की बन गई है. दिलचस्‍प बात यह रही कि विहारी पिछले सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ थे. आईपीएल 2019 में उन्‍होंने केवल 2 मैच खेले थे और इसके बाद उन्‍हें मौका ही नहीं दिया गया. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने विहारी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्‍हें खरीदने के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स, मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला हुआ था और बाजी दिल्‍ली ने मारी थी.

वहीं पुजारा 5 साल से आईपीएल से दूर हैं. वे आखिरी बार इस टूर्नामेंट में 2014 में खेले थे. उन्‍हें किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.

आईपीएल में नहीं चले हैं पुजारा

चेतेश्‍वर पुजारा ने आईपीएल में 30 मैच खेले हैं लेकिन वे इस फॉर्मेट के हिसाब से अपने खेल को कभी उभार नहीं पाए. आईपीएल में उन्‍होंने 22 पारियों में 20.53 की औसत से 390 रन बनाए हैं और उनकी स्‍ट्राइक रेट 99.74 की रही है. स्‍ट्राइक रेट बताती है कि पुजारा टी20 क्रिकेट के हिसाब से खुद को ढाल नहीं पाए. उनके बल्‍ले से केवल एक अर्धशतक निकला है.
3 टीमों के लिए खेल चुके हैं पुजारावे आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले हैं. आईपीएल 2020 ऑक्‍शन के लिए उन्‍होंने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी थी. पुजारा आईपीएल में पंजाब से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के सदस्‍य रह चुके हैं.

cheteshwar pujara ipl 2020 auction, hanuma vihari ipl 2020 auction, hanuma vihari auction, cheteshwar pujara auction, ipl auction news, चेतेश्‍वर पुजारा आईपीएल 2020 ऑक्‍शन, चेतेश्‍वर पुजारा आईपीएल 2020 नीलामी, हनुमा विहारी आईपीएल 2020 ऑक्‍शन, हनुमा विहारी आईपीएल 2020 नीलामी, पुजारा नीलामी

विहारी को दिल्‍ली ने किया था रिलीज

वहीं हनुमा विहारी को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने दिसंबर की शुरुआत में टीम से रिलीज कर दिया था. उन्‍होंने आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. इसके बाद भी उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा. विहारी 2013 में पहली बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे. उस सीजन में उन्‍होंने 17 मैच खेले थे और 241 रन बनाए थे. 46 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर था. इसके बाद 2015 में भी वे इसी टीम से खेले और उन्‍हें 5 मैचों में मौका मिला. इनमें उन्‍होंने 39 रन बनाए. आईपीएल में उनके नाम 24 मैचों में 284 रन हैं. उनका स्‍ट्राइक रेट 88.47 का रहा है.

इन दोनों के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में ऐसा कोई बड़ा नाम नहीं था जिसे खरीदार नहीं मिला. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को भी आखिरी राउंड में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने खरीद लिया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*