IPL 2025: हैदराबाद में SRH और DC की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की स्थिति

SRH और DC की भिड़ंत

यूनिक समय, नई दिल्ली। IPL 2025 के 18वें सीजन का 55वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। दिल्ली की टीम पिछली दो हारों के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी, वहीं हैदराबाद की नजर घरेलू मैदान पर सम्मानजनक विदाई पर होगी।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत हासिल की है और 4 में हार का सामना किया है। 12 अंकों के साथ टीम फिलहाल अंकतालिका में 5वें स्थान पर है। कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और वह इस अहम मुकाबले को जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से 38 रन से हार झेलनी पड़ी थी, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। अब SRH बचे हुए चार में से दो घरेलू मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर फैंस को खुश करने की कोशिश करेगी।

अब तक IPL इतिहास में SRH और DC के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 12 मुकाबलों में सफलता मिली है। हालांकि, पिछले पांच मैचों में दिल्ली का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है — DC ने तीन और SRH ने दो मुकाबले जीते हैं।

यह मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का समय शाम 7:00 बजे निर्धारित है। इस रोमांचक भिड़ंत का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं दर्शक जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद भी ले सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*