IPL Auction 2026: मिनी ऑक्शन से पहले BCCI का बड़ा फैसला; 75 फीसदी की खिलाड़ियों की हुई कटौती

IPL Auction 2026

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी महीने की 16 तारीख को होने जा रही IPL 2026 की मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की संख्या को भारी भरकम 1500 से घटाकर लगभग 350 कर दिया है। बोर्ड के इस कदम से यह साफ हो गया है कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया अब एक ही दिन में समाप्त हो जाएगी, जैसा कि पहले आशंका जताई जा रही थी कि इतनी बड़ी सूची एक दिन में पूरी नहीं हो पाएगी।

डिकॉक की हुई एंट्री

छंटनी की गई लिस्ट में, BCCI ने उन 35 नए खिलाड़ियों के नाम भी जोड़े हैं, जिन्होंने मूल रूप से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। इसमें सबसे बड़ा नाम है दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का, जिन्हें एक फ्रेंचाइजी टीम के अनुरोध पर शामिल किया गया है।

हाल ही में संन्यास का फैसला बदलने वाले डिकॉक ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा था, जिसके बाद उन्होंने खुद को लेकर अपना नजरिया बदला डिकॉक ने पिछली बार से अपना बेस प्राइस आधा करते हुए इसे 1 करोड़ रुपये तय किया है।

नीलामी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण समय

BCCI के अनुसार, अब नीलामी में कुल मिलाकर 350 खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे। UAE में होने वाला यह ऑक्शन 16 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 PM IST पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। ऑक्शन प्रोसेस कैप्ड प्लेयर्स के लिए बोली लगाने से शुरू होगा। बैट्समैन, ऑल-राउंडर, विकेटकीपर/बैट्समैन, फास्ट बॉलर और स्पिनर सबसे पहले इस प्रोसेस से गुजरेंगे। इसके बाद अनकैप्ड प्लेयर्स (जो अपने देश के लिए नहीं खेले हैं) के लिए बोली लगाई जाएगी।

नीलामी में शामिल कुछ प्रमुख नए नाम

BCCI द्वारा जोड़ी गई 35 नए नामों की सूची में कुछ विदेशी और भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं:

विदेशी खिलाड़ी (प्रमुख): क्विंटन डी कॉक, अरब गुल (अफगानिस्तान), माइल्स हैमंड, डैन लेटगन (इंग्लैंड), कुशल परेरा, डुनिथ वेललेज (श्रीलंका), और अकीम अगस्टे (वेस्टइंडीज)।

भारतीय खिलाड़ी (प्रमुख): सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, ब्रिजेश शर्मा, धुरमिल मटकर, और ऋषभ चौहान। इस छंटनी के साथ, मिनी ऑक्शन अब अधिक केंद्रित और तेज होने की उम्मीद है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: IndiGo Crisis: IndiGo का परिचालन संकट आठवें दिन भी जारी, 230 से अधिक उड़ानें रद्द; सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*