गुड न्यूज: ट्रेन में सफर के दौरान अब जेब में ID प्रूफ रखने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। यात्रियों को अब ट्रेन में सफर के दौरा आईडी प्रूफ की हार्ड कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक नई सुविधा दी है. यात्री अब एम-आधार को आई-डी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ट्वीट के मुताबिक, यात्री अब यात्रा के दौरान एम-आधार, ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस को वैलिड आईडी प्रूफ का काम करेगा. यानी यात्री मोबाइल की मदद से ही अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. (ये भी पढ़ें: मिनटों में पता करें कब आपका पैसा होगा डबल-ट्रिपल, बड़े काम है ये फॉर्मूला)
फोन में डाउनलोड करें m-Aadhaar- आधार कार्ड होल्डर प्लेस्टोर से m-Aadhaar ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें.इससे पहचान को वेरीफाई करने की और आईडी प्रूफ दिखाने की प्रक्रिया और आसान हो जाती है. इस इंटरफेस के जरिए आधार कार्ड होल्डर अपना पता, नाम, उम्र, फोटो जैसी जानकारी फोन में अपने साथ लेकर चल सकता है. यह एप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आईओएस यूजर को इस एप के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है ई-आधार- ई-आधार पासवर्ड से सुरक्षित आधार की इलेक्ट्रॉनिक प्रति है. इस पर यूआईडीएआई के डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं. आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की फिजिकल कॉपी जितना ही मान्य है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*