यूनिक समय। भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अबू अलहैजा ने कहा है कि फिलिस्तीन नागरिकों की हत्या के खिलाफ है और इस संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है. भारत, इजरायल और फिलिस्तीन दोनों का मित्र है. इसलिए हम चाहते हैं कि इजराइल हमास संघर्ष में भारत इसमें हस्तक्षेप करे और बातचीत में हमारी मदद करे.
फिलिस्तीन के राजदूत अबू अलहैजा ने भारत से लगाई गुहार – Israel Hamas Conflict
भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अबू अलहैजा ने कहा है कि भारत, इजरायल और फिलिस्तीन दोनों का मित्र देश है और गाजा पट्टी में मौजूदा संकट को हल करने के लिए उसे जरूर हस्तक्षेप करना चाहिए.
फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच अबू अलहैजा का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि भारत ने हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले को ‘आतंकी हमला’ बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है.
यह भी पढ़ेः – Chandra Grahan 2023: साल का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा की रात
शनिवार को हमास द्वारा इजरायल के शहर पर रॉकेट दागने के बाद से ही इजरायल की सेना गाजा पट्टी और खासतौर पर हमास के ठिकान पर बम बरसा रही है. इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में पश्चिमी देशों ने जहां इजरायल का पक्ष लिया है. वहीं, मध्य पूर्व के कई देश ने कहा है कि हमास और इजरायल के बीच की वर्तमान स्थिति इजरायल की नीतियों का परिणाम है.
भारत इसमें हस्तक्षेप कर बातचीत में मदद करे: अबू अलहैजा
फिलिस्तीनी राजदूत अबू अलहैजा ने आगे कहा, फिलिस्तीन आम नागरिकों की हत्या के खिलाफ है और इस संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है. इसको लेकर हमारे राष्ट्रपति कई यूरोपीय देशों के साथ संपर्क में हैं. भारत, इजरायल और फिलिस्तीन दोनों का दोस्त है. ऐसे में हम चाहते हैं कि भारत इसमें हस्तक्षेप करे और बातचीत में हमारी मदद करे.
Leave a Reply