Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का खेलना होगा मुश्किल, टूर्नामेंट पर सस्पेंस बरकरार

Asia Cup 2025

यूनिक समय, नई दिल्ली। Asia Cup 2025 को लेकर चर्चाएं तो ज़ोरों पर हैं, लेकिन इसके आयोजन पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। भले ही इसे सितंबर 2025 में कराने के लिए विंडो तय की गई हो, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन कई पेचों में उलझा हुआ है। अगर टूर्नामेंट होता है, तो इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल?

इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ-साथ एसीसी प्रीमियर कप के ज़रिए क्वालिफाई करने वाली हांगकांग, ओमान और यूएई की टीमें एशिया कप 2025 में खेलती नज़र आएंगी। इसका आयोजन भारत में प्रस्तावित है, लेकिन पाकिस्तान टीम की भागीदारी पर सवाल बना हुआ है। माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान भारत नहीं आता है, तो उसके मुकाबले श्रीलंका या यूएई में आयोजित किए जा सकते हैं।

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

क्योंकि 2026 में अगला T20 वर्ल्ड कप प्रस्तावित है, इसलिए एशिया कप 2025 भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। एसीसी के नियमों के मुताबिक, एशिया कप का फॉर्मेट आगामी विश्व कप के अनुसार तय किया जाता है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे हिस्सा

2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, इसलिए वे एशिया कप 2025 में नहीं खेलेंगे। इसी तरह रवींद्र जडेजा की भी मौजूदगी इस टूर्नामेंट में नहीं होगी। बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद कम ही है कि ये सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे।

भारत-पाकिस्तान मुकाबलों पर संकट

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया राजनीतिक तनाव को देखते हुए दोनों टीमों का आमना-सामना होना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। यही कारण है कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं, लेकिन अंतिम फैसला भारत की सहमति से ही संभव होगा।

Asia Cup 2025 की तैयारियों को लेकर अब तक केवल विंडो तय हुई है, जबकि तारीख, स्थान और मैचों की रूपरेखा अभी भी अधर में लटकी हुई है। अगर हालात अनुकूल रहे तो यह टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित हो सकता है, लेकिन फिलहाल इसके भविष्य पर सवालिया निशान बना हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*