नई दिल्ली। हमारे देश के विधायक आम लोगों से 2 गुना ज्यादा कमाई करते हैं। देश का हर विधायक औसतन 24.59 लाख रुपये सालाना कमाता है। ये खुलासा हुआ है एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट से। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों के वेतन और अन्य स्रोतों से कमाई देश की प्रति व्यक्ति आय से 22 गुना अधिक है। यह रिपोर्ट देश के कुल 4086 में से 3145 विधायकों के हलफाने के आधार पर तैयार की गई है।
कर्नाटक सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में टॉप पर है। यहां 203 विधायकों की औसत सालाना आय 1 करोड़ 11 लाख रुपये है। क्षेत्रवार देखें तो पूर्वी क्षेत्र के 614 विधायकों की इनकम सबसे कम 8.5 लाख, जबकि दक्षिणी राज्यों के 711 विधायकों की सालाना कमाई 51.99 लाख रुपये है।
इसमें सबसे दिलचस्प आंकड़ा यह है कि आठवीं पास नेताओं की औसत सालाना आय करीब 90 लाख रुपये है। एडीआर और नैशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने सोमवार को विधायकों के आय के विश्लेषण पर आधारित एक डेटा जारी किया है, जिसमें विधायकों की आय का खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ के 63 विधायकों की औसत सालाना आय 5.4 लाख रुपये है।
- 1. 11 करोड़ रुपये औसत कमाई कर्नाटक के विधायकों की है (देश में सबसे अधिक)
- 5.4 लाख रुपये ही सालाना औसत आय है छत्तीसगढ़ के विधायकों की (सबसे कम)
आय का स्रोत…
- 25% (771 विधायक) की आमदनी कारोबार से होती है
- 24% (758 विधायक) कृषि कार्यों से इतनी कमाई करते
- 2% (55 विधायक) ने अपने पेशे के बारे में नहीं बताया
कम पढ़ाई अधिक कमाई…
- 89.88 लाख रुपये औसत वार्षिक आय आठवीं पास तक के 139 विधायकों की
- 31.03 लाख रुपये औसत वार्षिक आय पांचवी से 12वीं पास 1052 विधायकों की
- 20.87 लाख रुपये औसतन कमाते स्नातक उपाधि धारक 1997 विधायक
राज्यवार विधायकों की आय…
- उत्तरप्रदेश- 12.85
- उत्तराखंड- 11.06
- बिहार- 9.71
- दिल्ली- 9.39
- झारखंड- 7.38
बेंगलुरु ग्रामीण से विधायक एन. नागराजू की सबसे अधिक 157 करोड़ रुपये कमाते हैं।
34.66 करोड़ की आय के साथ मुंबई सिटी के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा दूसरे स्थान पर।
आम लोगों की कमाई…
- 1.13 लाख रुपये औसतन सालाना आय है भारतीयों की मार्च 2018 के आंकड़ों के मुताबिक
- 7.3 करोड़ आबादी घोर गरीबी में जी रही है, साल में 50 हजार रुपये भी नहीं कमा पाती
Leave a Reply