मथुरा। प्रतिवर्ष पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाला जयगुरुदेव गुरु पूर्णिमा सत्संग मेला कल से शुरू होगा। इस मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। यह पांच दिवसीय सत्संग मेला 18 जुलाई तक चलेगा। मेले में रोज सुबह 5:30 बजे से व सांय 5:00 बजे से उपदेशको के सत्संग प्रवचन होंगे। गुरु पूर्णिमा का पूजन 15 जुलाई को रात्रि में शुरू होगा। गुरुपूर्णिमा 16 जुलाई को है। उसी दिन मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे से संस्था अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज का दिव्य आध्यात्मिक सत्संग होगा। शाकाहार, सदाचार, चरित्र उत्थान, आत्म कल्याण, प्रभु प्राप्ति, अच्छे समाज के निर्माण, प्रेम सौहार्द की स्थापना, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर प्रेरक संदेश होंगे। सत्संग में जीते जी प्रभु प्राप्ति का सरल से सरल नामयोग सुरत शब्द योग साधना का उपदेश भी मिलेगा। यह जानकारी जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के महामंत्री एवं प्रवक्ता बाबूराम यादव ने दी है। संस्था ने आम नागरिकों से, सभी वर्ग, धर्म, जाति, मजहब, के लोगों से सत्संग में भाग लेकर आत्मिक लाभ उठाने की अपील दोहराई है। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व का शुभारंभ प्रार्थना, सुमिरन, ध्यान, भजन के अभ्यास व गुरुवंदना के साथ कल प्रातः काल में होगा। इस मेले में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से विभिन्न भाषा—भाषी, वेशभूषाधारी भारी संख्या में दया, दुआ, बरकत लेने तथा जयगुरुदेव मंदिर पर अपनी बुराइयां चढाने के लिए आते हैं। गुरुपूर्णिमा आषाढ़ मास की पूर्णिमा को सारे देश में मनाई जाती है। यह गुरुओं की पूजा व मुख्य त्योहार है। गुरु के रहने के स्थान पर गुरु पूर्णिमा मनाने का अलग ही महत्व है। इस दिन गुरु से प्रार्थना करके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा लोकमंगल की कामना से प्रार्थना की जाती है। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आवासीय परिसर श्रद्धालुओं के लिए तैयार हो चुका है। अनेक भंडारे चलने शुरू हो गए है। मेला प्रभारी चौधरी चरण सिंह एडवोकेट तथा मेला प्रबंधक संतराम चौधरी अपनी व्यवस्था टीमों के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। आने वालों का रेला चल पड़ा है जय गुरुदेव मंदिर परिषद एवं मेला प्रांगण मेले की रौनक से गुलजार हो गया है
Leave a Reply