जयपुर मुंबई एक्सप्रेस गोलीबारी, ट्रेन में चार हत्याएं करने वाले चेतन ने क्यों लिया मोदी—योगी का नाम ?

Jaipur-Mumbai Train Firing

महाराष्ट्र के पालघर में सोमवार सुबह रेलवे पुलिस फोर्स के कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने अपने सीनियर साथी और तीन अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी चेतन हिरासत में है। वह मानसिक रुप से बीमार है। ट्रेन के अंदर का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी का नाम ले रहा है। बताया जा रहा है कि उसने सांप्रदायिक नफरत के चलते अन्य लोगों की हत्या की है।

इस घटना पर हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह एक आतंकी हमला है। जिसमें विशेष रूप से मुसलमानों को निशाना बनाया गया है। यह लगातार मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच और नरेंद्र मोदी की इसे खन्म करने की अनिच्छा का परिणाम है। क्या आरोपी आरपीएफ जवान भविष्य में बीजेपी का उम्मीदवार बनेगा? क्या उसकी जमानत को सरकार समर्थन देगी? क्या रिहा होने पर उसे माला पहनाई जाएगी? गलत साबित होने पर खुशी है।

वीडियो में ट्रेन का साउंड अधिक है। इसलिए जब उसकी बातों को ध्यान सुनेंगे तो वह क्या कह रहा है सुनाई देगा। वीडियो में एक घायल ट्रेन की फर्श पर पड़ा कराह रहा है। उसके सामने खड़ा चेतन मौजूद लोगों से कह रहा है कि ये लोग पाकिस्तान से ऑपरेट होते हैं। हमारी मीडिया कवरेज दिखा रही है। पता चल रहा है उनको, सब पता चल रहा है। इनके आका हैं वहां। अगर वोट देना है, हिंदुस्तान में रहना है तो मैं कहता हूं मोदी-योगी को वोट दीजिए। यही दो हैं और आपके ठाकरे।

आरोपी आरपीएफ का कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है। उसने जिन लोगों को अपनी गोली का शिकार बनाया, उनमें एएसआई टीकाराम मीणा, अब्दुल कादिर, असगर और एक अज्ञात शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पालघर में चलती ट्रेन में चेतन कुमार का सीनियर टीकाराम से झगड़ा हुआ। तभी चेतन ने उसे गोली मार दी। सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन पकड़ा गया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*