
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब सेना की 7वीं रेजिमेंट के जवान अग्रिम चौकी के पास गश्त कर रहे थे।
पुंछ में गश्त के दौरान जवान एक छिपी हुई एम-16 बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में नायब सूबेदार हरि राम ने वीरगति प्राप्त की, जबकि हवलदार गजेंद्र सिंह और सिपाही ललित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्च सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें:- उदयपुर डेंटल कॉलेज में छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न के लगाए आरोप
Leave a Reply