जयंत ने सियासी पारा चढ़ाया, विधानसभा चुनाव मेंं किसान नेताओं को वोट देने का आह्वान

संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। कृषि मंडी परिसर में आयोजित किसान महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसान मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किसानों के बीच सियासी पारा चढ़ा दिया। साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि विधानसभा चुनाव में वोटों के जरिए किसान नेताओं को जिताना है। किसानों की भीड़ से गद्गद नजर आए जयंत चौधरी ने त्कहा कि केंद्र सरकार अभी तक यह नहीं समझा पाई है कि नए कृषि कानूनों से किसानों को क्या लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इतना अहंकार नहीं करना चाहिए।

किसान इस कानून का विरोध कर रहे हैं तो सरकार को कृषि बिलों को वापस ले लेना चाहिए। महंगाई की चर्चा करते हुए उन्होंने पेट्रोल, डीजल, उर्वरक, खाद और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों, उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों मेंं वृद्धि और गन्ना किसानों के लंबित बकाए समेत कई मामलों पर योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि छाता क्षेत्र के किसानों का इससे ज्यादा दुर्भाग्य और क्या होगा कि उनके क्षेत्र की गन्ना मिल बंद पड़ी है, जिसे चालू कराने का आश्वासन ठा. राजनाथ सिंह भी दे गये। उन्होंने आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा भाजपा की साजिश थी।

महापंचायत में हरियाणा के पूर्व मंत्री करन दलाल, कांग्रेस नेता उमेश पंडित, पूर्व मंत्री ठा. तेजपाल सिंह. वामनपाल अध्यक्ष अरुण जेलदार, बदन सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनिया, छाता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भीम चौधरी, रमेश पंडित, कुमरचंद रावत, करन कुमार एडवोकेट, जगदीश सुपानिया, देवेंद्र चैधरी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*